‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक का छलका दर्द, बताई बर्बरता की कहानी

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से हैवानियत का मामला सामने आया है. यहां एक आदिवासी युवक ने ढाबा मालिक पर बर्बरता का आरोप लगाया है. युवक ने बताया- मेरा ढाबा मालिक राजा चौकसे से किसी बात पर झगड़ा हो गया. तब राजा ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. मुझे सरेआम पीटने लगा. फिर मुंह पर गुटखा थूक दिया. बाद में पेशाब भी पिलाने की कोशिश की. मामला जब ज्यादा बिगड़ा जब पुलिस ने राजा को गिरफ्तार कर फिर से छोड़ दिया. गुस्से में गांव वालों ने नरसिंहपुर मार्ग चक्काजाम कर दिया.
मामला हर्रई थाना क्षेत्र के ग्राम तुइयापानी का है. पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि ढाबा संचालक राजा चौकसे ने उसे बर्बरता से इतना पीटा कि उसकी पीठ पर निशान पड़ गए हैं. आरोप है कि पुलिस ने मामला तो दर्ज किया. आरोपी को गिरफ्तार भी किया, मगर फिर थोड़ी देर बाद छोड़ दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से गांव वाले भड़क गए. गुस्साए ग्रामीण न्याय के लिए सड़कों पर उतर आए बैठक कर सामूहिक निर्णय लिया. फिर नरसिंहपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया.