झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर

प्रकृति के साथ मजाक अच्छा नहीं होता है क्योंकि ये जितनी ज्यादा खूबसूरत होती है, उतनी ज्यादा भंयकर भी हो सकती है. हालांकि लोग इस बात को समझते नहीं है और प्रकृति के साथ खिलवाड़ शुरू कर देते हैं. जिसका अंजाम काफी ज्यादा बुरा होता है. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें एक लड़कियों को कुछ मजे से वाटरफॉल की तरफ मजे ले रहा होता है और अचानक उनके साथ भयानक हादसा घट जाता है.
अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों को जब अपने काम से छुट्टी मिलती है तो वो अपने आप को रिचार्ज करने के लिए ऐसी जगह पहुंच जाते हैं. जहां उन्हें सुकून मिले. हालांकि कुछ जगह खतरनाक होती है लेकिन रोमांच के चक्कर में लोग वहां भी पहुंच जाते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां बारिश के समय में कुछ लड़कियां झरने के पास मौज ले रही होती है और अचानक उनके सामने ऐसा हादसा हो जाता है. जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी.