July 4, 2025 11:00 pm
ब्रेकिंग
13 किलो पैंगोलिन स्केल्स के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, आनोखा है यह जीव, जाने कैसे रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख से अधिक की ठगी, फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दिया दुर्ग से पटना के बीच चलेगी 8 स्पेशल ट्रेन, बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं मिलेगा आराम केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात ससुराल वालों को ऑनलाइन मार्केटिंग बता कर चला रहा था लू्डो का सट्टा, बिलासपुर से मध्य प्रदेश के 4 युव... अब गोली नहीं ककहरा गूंजेगा, माओवाद प्रभावित क्षेत्र में फिर से खुले 16 स्कूल ऑफिस की गेट पर बैठकर कलेक्टर साहब ने अधिकारी-कर्मचारियों को पकड़वाया कान, मंगवाई माफी, जानिए क्यों क... स्कूली छात्र-छात्राओं पर चढ़ा रील बनाने का खुमार, फिल्मी स्टाइल में बनाया वीडियो, वायरल होते ही मचा ... आसानी से मिल जाएगा ट्रेन में चोरी हुआ फोन.. GRP ने अब तक 75 से ज्यादा लोगों के चेहरे पर लौटाई खुशिया... भारी बारिश ने मचाया तांडव… रहवासी इलाकों में बने बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा नाले का गंदा पानी
उत्तरप्रदेश

औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ…

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक दरोगा की बदसलूकी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से दरोगा को निलंबित कर दिया है.

मामला औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के बवाइन चौकी का है. देर रात चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार सिपाहियों के साथ कस्बा सेंगनपुर पहुंचे. यहां कुछ दुकानदार अपनी दुकान के बाहर बैठकर खाना खा रहे थे. आरोप है कि दरोगा अवनीश कुमार ने बिना किसी उकसावे के दुकानदारों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और उनमें से एक दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया.

दुकानदारों में घटना को लेकर आक्रोश

दरोगा की इस हरकत और गाली-गलौज से मौके पर मौजूद दुकानदार डर गए . यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. थप्पड़ मारने और अभद्रता का यह वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर जंगल की आग की तरह फैल गया, जिससे लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला.

अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उपनिरीक्षक अवनीश कुमार, जो बवाइन चौकी इंचार्ज हैं, कुछ दुकानदारों के साथ अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो अपनी दुकान के बाहर खाना खा रहे थे.

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

अपर पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर मामले को गंभीरता से लिया गया और पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक अवनीश कुमार को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही, उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं. पुलिस विभाग में इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.

वहीं, दुकानदारों ने पुलिस अफसर से आरोपी दारोगा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. दुकानदारों का कहना है कि अगर पुलिस अफसर ही ऐसा करेंगे तो कैसे लोग सुरक्षित महसूस करेंगे.

Related Articles

Back to top button