उत्तरप्रदेश
औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ…

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक दरोगा की बदसलूकी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से दरोगा को निलंबित कर दिया है.
मामला औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के बवाइन चौकी का है. देर रात चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार सिपाहियों के साथ कस्बा सेंगनपुर पहुंचे. यहां कुछ दुकानदार अपनी दुकान के बाहर बैठकर खाना खा रहे थे. आरोप है कि दरोगा अवनीश कुमार ने बिना किसी उकसावे के दुकानदारों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और उनमें से एक दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया.