July 4, 2025 11:51 pm
ब्रेकिंग
13 किलो पैंगोलिन स्केल्स के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, आनोखा है यह जीव, जाने कैसे रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख से अधिक की ठगी, फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दिया दुर्ग से पटना के बीच चलेगी 8 स्पेशल ट्रेन, बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं मिलेगा आराम केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात ससुराल वालों को ऑनलाइन मार्केटिंग बता कर चला रहा था लू्डो का सट्टा, बिलासपुर से मध्य प्रदेश के 4 युव... अब गोली नहीं ककहरा गूंजेगा, माओवाद प्रभावित क्षेत्र में फिर से खुले 16 स्कूल ऑफिस की गेट पर बैठकर कलेक्टर साहब ने अधिकारी-कर्मचारियों को पकड़वाया कान, मंगवाई माफी, जानिए क्यों क... स्कूली छात्र-छात्राओं पर चढ़ा रील बनाने का खुमार, फिल्मी स्टाइल में बनाया वीडियो, वायरल होते ही मचा ... आसानी से मिल जाएगा ट्रेन में चोरी हुआ फोन.. GRP ने अब तक 75 से ज्यादा लोगों के चेहरे पर लौटाई खुशिया... भारी बारिश ने मचाया तांडव… रहवासी इलाकों में बने बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा नाले का गंदा पानी
छत्तीसगढ़

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख से अधिक की ठगी, फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दिया

 रायपुर: रायपुर में रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर महिला सहित तीन लोगों से करीब 18 लाख 72 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। आरोपियों ने पीड़ित से एक कार भी रेलवे में किराये पर लगाने के नाम पर हड़प ली। मामले में पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, चेतना साहू, कुणाल साहू और शुभांशु जुमड़े ने संयुक्त रूप से रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें रुपेश साहू और उसके पिता चैत राम साहू पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर रकम वसूलने और फर्जी नियुक्ति पत्र देने का आरोप लगाया गया है।

फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर लाखों ऐंठे

रुपेश साहू और उसके पिता ने पहले पीड़िता और अन्य लोगों से रेलवे की भर्ती प्रक्रिया के नाम पर कुल 14 लाख 37 हजार 63 रुपये नगद और आनलाइन माध्यम से लिए। इतना ही नहीं, जिला अस्पताल पंडरी से फर्जी मेडिकल भी कराया गया और रेल मंत्रालय की मुहर व लोगो वाला फर्जी जाइनिंग लेटर थमाया गया। बाद में पत्राचार में स्पष्ट हुआ कि रेलवे ने ऐसा कोई नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया।

भोपाल-गुजरात ले जाकर झूठी ट्रेनिंग का भी नाटक

रुपेश साहू ने सभी पीड़ितों को जुलाई 2024 में भोपाल और फिर अक्टूबर में गुजरात के बड़ोदरा ले जाकर ट्रेनिंग की बात कही। वहां भी नकदी 2 लाख 20 हजार रुपये लिए। ट्रेनिंग सेंटर के बाहर बिठाकर आरोपी यह कहकर निकल गया कि बैच फुल हो गया है, अगले बार बुलाया जाएगा।

धमकी और दबाव का भी किया गया प्रयास

जब पीड़ितों ने रुपये वापस मांगे, तो चैत राम साहू ने अपने गांव मनोहरपुर, लोरमी बुलाकर समझौते का बहाना किया। वहां उनके परिजन, जिनमें से एक ने खुद को बिलासपुर हाई कोर्ट का वकील बताया, पीड़ितों को धमकाने लगे और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button