July 5, 2025 3:07 pm
ब्रेकिंग
रायपुर से राजिम तक जल्द गूंजेगी ट्रेनों की आवाज, 15 अगस्त से चल सकती है ट्रेन छत्तीसगढ़ की खराब सड़कों के लिए 94252***** पर करें शिकायत’ डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया नंबर, लेकि... दो सालों तक युवती का जिस्म नोचता रहा दरिंदा, शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, अब पुलिस ने किया गिरफ्ता... BSF जवानों को मिली बड़ी सफलता.. मीनड़ी के जंगल से इतने नक्सलियों को हथियार समेत किया गिरफ्तार जशप्योर बनेगा ग्लोबल ब्रांड.. मिलेगी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान, साय सरकार ने लिया ये बड़ा नि... सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक नक्सली ढेर, शव सहित हथियार बरामद एम्स में खुला भीष्म क्यूब्स, इमरजेंसी में जीवन बचाएगा मोबाइल अस्पताल... जानिए कैसे काम करेगा नर्मदा परिक्रमा तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए परिक्रमा पथ का विकास होगा : मुख्यमंत्री मोहन यादव संघर्ष से सफलता तक : बालिका गृह की बेटियों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण जबलपुर में भारी बारिश का कहर, गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पानी में बह गया
सरगुजा संभाग

श्री जगन्नाथ महाप्रभु के मौसी बाड़ी में हुआ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

शनिवार को होगा बाहुड़ा रथ यात्रा में दुलदुली बाजा और कीर्तन मंडली, मेला रहेगा मुख्य आकर्षण , जुटेंगे हजारों श्रद्धालु

दोकड़ा। श्री जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा के पावन अवसर पर मौसी बाड़ी परिसर में शुक्रवार को एक भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 57 प्रतिभागियों ने अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में नंदनी चक्रपाणि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि खुशी गुप्ता ने द्वितीय और दिव्या भगत ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। प्रतिभागियों ने भगवान श्री जगन्नाथ, रथ यात्रा और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से साकार किया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री जगन्नाथ मंदिर समिति दोकड़ा के सदस्यों ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों में सांस्कृतिक चेतना एवं रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है।इस आयोजन के साथ ही शनिवार को होने वाली बाहुड़ा रथ यात्रा की तैयारियां भी अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। इस दिन भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु मौसी बाड़ी से अपने मूल स्थान श्री मंदिर लौटेंगे। यात्रा में इस बार ओडिशा के प्रसिद्ध दुलदुली बाजा और कीर्तन मंडली विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इनके साथ स्थानीय श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहने की संभावना है, जो रथ यात्रा को और भी भव्य बनाएगी।मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर पहुंचे और भक्ति भाव के साथ भगवान के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करें। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई देते हुए भविष्य के आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

रात्रि भजन संध्या का आयोजन

शनिवार रात्रि को श्री जगन्नाथ मंदिर दोकड़ा में भजन संध्या एवं विभिन्न झांकियां की प्रस्तुति दी जाएगी। बाहुडा रथ यात्रा के बाद श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी दो दिन तक रथ में विराज मान रहेंगे,इस मौके पर आधार पना,सुना वेष,एवं नीलाद्री बीजे की रश्म निभाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button