बिहार
पटना: पहले बेटा, अब पिता… 7 साल में दो मर्डर से बिखर गया खेमका परिवार; सेम पैटर्न से हुए कत्ल

बिहार की राजधानी पटना से शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. पटना में बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. बदमाश अपार्टमेंट के बाहर घात लगाए बैठे थे. जैसे ही खेमका कार से उतरे हमलावरों ने उनको गोली मार दी. वो आधी रात को अपने घर लौट रहे थे.
सात साल पहले गोपाल खेमका के बेटे की भी ऐसे ही हत्या हुई थी. हमलावरों ने गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी. साल 2018 में हमलावरों ने हाजीपुर में गुंजन खेमका की जान ली थी. हाजीपुर में औद्योगिक थाना इलाके की कॉटन की गोपाल खेमका की फैक्ट्री के गेट पर ही बदमाशों ने उनके बेटे गुंजन खेमका को मारा था.