August 3, 2025 4:30 pm
ब्रेकिंग
सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द
लाइफ स्टाइल

दिनभर की टेंशन में खुद को ना भूलें, ये सेल्फ केयर हैक्स आएंगे काम

आज कल अमूमन लोग एक बिजी लाइफ ही जी रहे हैं. फिर चाहे वो पुरुष हों या महिलाएं. हर कोई किसी न किसी काम में व्यस्त है. काम, फैमिली और जिम्मेदारियों की वजह से लोग खुद को समय ही नहीं दे पा रहे हैं, जिसकी वजह से ही डिप्रेशन, एंग्जायटी, नींद में कमी, थकान और आत्मविश्वास में कमी देखने को मिल रही है. दिनभर बस दूसरे कामों में उलझे रहने से न सिर्फ फिजिकल हेल्थ पर असर पड़ता है बल्कि इससे हमारी मेंटल हेल्थ भी प्रभावित हो सकती है. ऐसे में खुद के लिए कुछ टाइम निकालना बहुत जरूरी है.

ये न सिर्फ मेंटल और फिजिकल हेल्थ को सुधारने में मदद करता है बल्कि आपको खुद से प्यार करना भी सीखाता है. कुछ लोगों को लगता है कि, स्पा, शॉपिंग या कहीं ट्रिप पर जाना ही सेल्फकेयर है तो गलत है. बल्कि आप अपनी जिंदगी में कुछ बदलाव करके भी खुद को समय दे सकते हैं और खुद को प्यार जता सकते हैं. चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि कैसे आप इस बिजी लाइफस्टाइल में सेल्फ केयर कैसे कर सकते हैं.

सुबह की शुरुआत खुद से करें

वो कहते हैं ना…सुबह की शुरुआत अच्छी तो पूरा दिन अच्छा. इसलिए सुबह उठते ही आपको पहले खुद पर ध्यान देना चाहिए. सुबह उठते ही किचन में भागना या फिर मोबाइल यूज करना सही नहीं है. जब भी सुबह उठें तो पहले 10-15 मिनट खिड़की पास बैठें या फिर मेडिटेशन और योगा करें. इससे आपका मन शांत होगा और आप पूरा दिन रिलैक्स और पॉजिटिव एनर्जी से भरे रहेंगे.

दिन में एक बार डिजिटल डिटॉक्स करें

दिनभर लैपटॉप या मोबाइल में आंखें गड़ाए रखने से आंखों के साथ ही मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ता है. इसलिए आपको दिन में 1 समय ऐसा चुनना चाहिए, जिसमें आप करीब 30 तो मोबाइल, टीवी और लैपटॉप से से दूरी बनाएं. उस समय को किसी क्रिएटिव चीज में लगाएं. जैसे बुक पढ़ें, कुकिंग करें या फिर चुपचाप कहीं बैठ जाएं.

हर हफ्ते ‘मी टाइम’ जरूर प्लान करें

भले आपको पूरे दिन खुद के लिए समय नहीं मिल पाता है. लेकिन हफ्ते में 1 दिन तो आप खुद को समय दे ही सकते हैं. इसलिए वीक में किसी भी दिन खुद के लिए सबकुछ करें. जैसे शॉपिंग चले जाएं, मूवी देखें या फिर किसी कैफे में जाकर फूड एंजॉय करें. इससे आप पूरी तरह से रिचार्ज हो जाएंगे.

काम के बीच में छोटे ब्रेक लें

पूरा दिन लगातार काम करने से शरीर के साथ ही दिमाग भी थक जाता है. इसलिए कोशिश करें की काम के बीच में 5-10 मिनट का ब्रेक जरूर लें और उस ब्रेक में मोबाइल का इस्तेमाल न करें बल्कि खुद के बारे में सोचें. इससे आपका शरीर और दिमाग दोनों एक्विट रहेंगे.

सेहत का रखें ध्यान

हेल्दी रहने के लिए हेल्दी खाना भी जरूरी है. दिनभर में एक मील ऐसी लें जो पोषक तत्वों से भरपूर हो. साथ ही कोई डिटॉक्स ड्रिंक पिएं. वर्कआउट करें, रोजाना नहीं कर पा रहे हैं तो हफ्ते में 3-4 दिन तो एक्सराइज या योग को समय दें.

Related Articles

Back to top button