July 6, 2025 1:46 am
ब्रेकिंग
श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की विशाल बाहुड़ा रथ यात्रा दोकड़ा में संपन्न, श्रद्धा और भक्ति में झूमे श्र... त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय भूमिपूजन, आनंद (गुजरात) में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में ... यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम शिक्षा जीवन को दिशा देने वाला सर्वोत्तम मार्ग: श्रीमती कौशल्या साय ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा...
टेक्नोलॉजी

ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को सरकार ने दी ये सलाह, नहीं मानी तो ‘गंवा देंगे सबकुछ’

ऑनलाइन शॉपिंग काफी सुविधाजनक है जिस वजह से दिनोंदिन लोगों के बीच घर बैठे ऑनलाइन सामान खरीदने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि ठगी करने वालों ने अब Online Shopping करने वालों को अपना टारगेट बनाना शुरू कर दिया है. आप लोगों को ठगने के लिए स्कैम करने वाले क्या-क्या जाल बिछाते हैं और किस तरह से आप इससे बच सकते हैं?

आज हम आपको इस बात की जानकारी देने वाले हैं. सरकार ने भी ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को कुछ जरूरी सलाह दी है जिसे अगर आप मान लेंगे तो आप खुद को ठगी करने वालों के जाल में फंसने से बचा सकते हैं.

सरकार की सलाह

सरकार की साइबर सिक्योरिटी के प्रति आम जनता को जागरूक करने की पहल है Cyber Dost (गृह मंत्रालय के अंर्तगत). साइबर दोस्त के आधिकारिक X अकाउंट से पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें बताया गया है कि फर्जी साइट्स और फिशिंग डिलीवरी टेक्स्ट से जुड़े मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

सरकार ने सलाह दी है कि फेक साइट्स पर आंख बंद करके भरोसा न करें और केवल ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म्स के जरिए ही शॉपिंग करें. इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की गई है, तस्वीर पर लिखा नजर आ रहा है कि आपके ‘कार्ट में पड़ा हर सामान सेफ नहीं है, आपका ऑर्डर होल्ड पर है. यहां क्लिक कर पेमेंट कंफर्म करें’. अगर आप सरकार की ये सलाह नहीं मानते हैं तो ठगी करने वाले आपको जाल में फंसकर अकाउंट तक खाली कर सकते हैं.

ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को ठगी करने वाले ऑफर्स, कैशबैक, बंपर डिस्काउंट का लालच देकर जाल में फंसाते हैं. आप लोगों को फंसाने के लिए पूरा जाल बिछाया जाता है, किस तरह से ठगी करने वाले इस घटना को अंजाम देते हैं, आइए समझते हैं.

ठगी करने वाले ऐसे फंसाते हैं

  • फेक साइट: ऑरिजनल दिखने वाली साइट की हू-ब-हू साइट तैयार की जाती है जिससे आपको यकीन हो जाए कि आप ऑरिजनल साइट के जरिए शॉपिंग कर रहे हैं. जैसे ही आप ऑर्डर प्लेस करते हैं और पेमेंट करते हैं वैसे ही साइट गायब हो जाती है.
  • फिशिंग डिलीवरी टेक्स्ट: ठगी करने वाले आपको टेक्स्ट या ईमेल के जरिए बताते हैं कि आपका ऑर्डर होल्ड पर है और पेमेंट कंफर्मेशन की जरूरत है. मैसेज या ईमेल के जरिए लिंक भेजा जाता है, जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं आप एक फर्जी साइट पर पहुंच जाते हैं और जैसे ही आप पेमेंट के लिए कार्ड डिटेल डालते हैं आपका डेटा चोरी कर लिया जाता है.
  • फर्जी विज्ञापन: ठगी करने वाले सोशल मीडिया के जरिए लुभाने वाले ऑफर्स और डील्स से जुड़े विज्ञापन को शेयर करते हैं. विज्ञापन के साथ लिंक भी शेयर किया जाता है, जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं आप अन-वेरिफाइड साइट पर पहुंच जाते हैं और आपकी जानकारी चुराकर आपको वित्तीय नुकसान पहुंचाया जाता है.

बचने के लिए क्या करें?

  • आंख बंद करके अनजान नंबर और ईमेल के जरिए मिले लिंक पर क्लिक करने की गलती न करें.
  • ऑफर्स और डिस्काउंट के लालच में अनजान साइट के जरिए शॉपिंग न करें.
  • जिस साइट से शॉपिंग कर रहे हैं उस साइट का यूआरएल जरूर चेक करें, आपको गड़बड़ी जरूर मिलेगी (उदाहरण: amazon डॉट इन के बजाय आपको amaz0n डॉट इन नाम से भी यूआरएल मिल सकता है).

Cyber Crime Helpline Number

अगर आपको लगता है कि आपके साथ स्कैम हुआ है तो आप बिना देर किए तुरंत 1930 (नेशनल हेल्पलाइन नंबर) पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें या फिर cybercrime.gov.in पर जाकर भी शिकायत की जानकारी दे सकते हैं.

Related Articles

Back to top button