July 6, 2025 12:56 pm
ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
दिल्ली/NCR

कहीं गिरे पेड़ तो कहीं मोबाइल टावर, दिल्ली में आंधी-बारिश का कहर, अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?

राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह मौसम का मिजाज बदला और दिल्ली में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. इससे एक तरफ जहां भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली, वहीं दिल्ली में चली तेज हवा-आंधी की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ गिरे. दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में आंधी के चलते एक मोबाइल टावर भी गिर गया.

सफदरजंग में मोबाइल टावर सड़क के बीचों-बीच गिरा, जिससे सड़क भी बाधित हो गई. यही नहीं तेज हवाओं के साथ हुई बारिश की वजह से फिरोजशाह रोड पर भी एक पेड़ गिर गया. कई जगहों पर बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति देखने को मिली, जिससे लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा. हालांकि बारिश के बाद दिल्ली वालों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल गई है.

अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम

अब मौसम विभाग की ओर से दिल्ली के लिए अगले 5 दिन और आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में भी गिरावट का अनुमान है. आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही इस दौरान 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.

सावधानी बरतने की भी सलाह दी

17, 18 और 19 जून, इन तीन दिन दिल्ली में तेज बारिश का अलर्ट है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट आएगी. इन दिनों दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी है.

खासतौर पर लोगों से खुले इलाकों में जाने और कमजोर ढांचों के पास जाने से बचने को कहा गया है. क्योंकि तेज बारिश और हवा की वजह से पेड़ गिरने जैसी घटनाएं होती हैं. ऐसे में अगर कोई पेड़ के नीचे खड़ा होता है तो उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button