July 6, 2025 1:52 am
ब्रेकिंग
श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की विशाल बाहुड़ा रथ यात्रा दोकड़ा में संपन्न, श्रद्धा और भक्ति में झूमे श्र... त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय भूमिपूजन, आनंद (गुजरात) में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में ... यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम शिक्षा जीवन को दिशा देने वाला सर्वोत्तम मार्ग: श्रीमती कौशल्या साय ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा...
देश

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पंजाब में भी अलर्ट, अमृतसर में एयरपोर्ट बंद, कई शहरों में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट

भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सीमा पर खासा तनाव है. पाकिस्तान अपनी सीमा से लगातार फायरिंग कर रहा है. पाकिस्तान के संभावित हरकत को लेकर भारत काफी अलर्ट है और इसके लिए देशभर में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट रिहर्सल कराया जा रहा है. खासकर पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती राज्यों में. पंजाब में भी कई जगहों पर ऐहतियातन मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट रिहर्सल कराए गए.

पंजाब के अमृतसर में देर रात फिर से ब्लैक आउट की प्रक्रिया शुरू की गई. पूरे शहर की बिजली बंद की गई. इस मौके पर अमृतसर के जिला जनसंपर्क अधिकारी ने मैसेज जारी कर लोगों से कहा कि आप लोग घबराए नहीं. प्रशासन की ओर से दोबारा ब्लैक आउट किया गया है. उन्होंने लोगों को सलाह भी दी कि लोग अभी घरों से बाहर नहीं निकलें और ना ही बाहर निकल कर कहीं पर एकत्र हों. साथ ही घरों की लाइट और मोबाइल फोन दोनों ही बंद रखें.

एहतियान अमृतसर के एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है. एडीसीपी-2 सिरिवेनेला के अनुसार, “हमें जानकारी दी गई कि सभी उड़ानें रद्द करनी होंगी और एयरपोर्ट को भी बंद करना होगा. पूरा एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. यह अगले आदेश तक बंद रहेगा.”

घरों में रहने और घबराने से बचने की सलाह

देश के कई शहरों में चलाए जा रहे मॉक ड्रिल के तहत अमृतसर में लाइट बंद होने के कुछ ही देर बाद, जिला प्रशासन ने गुरुवार की सुबह फिर से ब्लैकआउट कर किया. साथ ही आम लोगों को घर के अंदर रहने और घबराने से बचने का अनुरोध किया. यह मॉक ड्रिल रात करीब 1.30 बजे शुरू हुआ. अमृतसर में पहले यह मॉक ड्रिल रात 10:30 बजे से 11 बजे तक किया गया था. फिर देर रात भी इसे दोहराया गया.

पंजाब में सिर्फ अमृतसर ही नहीं बल्कि राज्य के कई अन्य जिलों में भी मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट रिहर्सल कराया गया. मॉक ड्रिल के जरिए लोगों को इमरजेंसी के दौर में खुद को तैयार रहने के तरीके बताए गए. लुधियाना, फिरोजपुर, गुरदासपुर, बठिंडा, होशियारपुर, पटियाला, पठानकोट, बरनाला और मोहाली में इस तरह के मॉक ड्रिल कराए गए.

मोहाली और चंडीगढ़ में भी बिजली बंद

ब्लैकआउट रिहर्सल के दौरान, इन जगहों पर हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन बजाए गए. मोहाली और चंडीगढ़ में भी शाम 7.30 बजे से 10 मिनट तक बिजली बंद कर दी गई. जबकि संगरूर में मॉक ड्रिल रात 8.30 से 8.40 बजे तक, लुधियाना में 8 से 8.30 बजे तक और फिरोजपुर में रात 9 से 9.30 बजे तक कराया गया.

हालांकि अधिकारियों की ओर से बताया गया कि ब्लैकआउट रिहर्सल के दौरान शहरों के बाजारों और मॉल में बिजली काट दी गई, लेकिन अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में ऐसी कटौती नहीं की गई. ये मॉक ड्रिल पिछले महीने पहलगाम हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ढांचे को निशाना बनाने के कुछ घंटों बाद कराया गया.

Related Articles

Back to top button