बिहार
ये तो हैवी ड्राइवर! ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर, सीधे गंगा में चली गई नई कार

बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाली खबर है. यहां एक दंपति को गंगा नदी के किनारे कार चलाना बहुत महंगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि कार चलाने के वक्त ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर चले जाने के कारण नई नवेली कार सीधे गंगा नदी में चली गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस पूरी घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
मिली जानकारी के अनुसार, पटना के दीघा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम छह बजे के करीब गंगा नदी के किनारे अचानक तब हडकंप मच गया, जब एक नई कार स्पीड में गंगा नदी में समा गई. इस घटना को देखकर लोगों में हडकंप मच गया. आनन-फानन में लोग मौके पर एकत्र हो गए. इसके बाद दो युवकों ने जान पर खेलकर कम वक्त में ही कार के अंदर मौजूद दंपति को बाहर निकाला.