पूजा जाटव ने तो ससुर को भी नहीं बख्शा, 2 पति और जेठ ही नहीं… इनसे भी थी अलग लेवल की लव स्टोरी

पूजा जाटव… इस नाम से इस वक्त देश को हैरान-परेशान करके रख दिया है. इस शातिर महिला के दो पति थे, जेठ से भी अफेयर था. लेकिन यही नहीं, अब खुलासा हुआ है कि इसकी तो ससुर से भी अलग लेवल की लव स्टोरी चल रही थी. ससुर को भी इसने अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था. ये दिखने में जितनी मासूम लगती है, कारनामे उससे कहीं ज्यादा खतरनाक निकले इसके. पूजा ने पिछले कुछ सालों में कई सनसनीखेज कांड किए और इन सबका खुलासा तब हुआ जब 24 जून को उसकी सास की हत्या कर दी गई
मध्य प्रदेश से सटे यूपी के झांसी के तहरौली इलाके में 60 साल की सुशीला देवी की हत्या बेहोशी का इंजेक्शन और गला दबाकर कर दी गई थी. घर से गहने भी गायब थे तो पुलिस ने शुरुआत में इसे लूट और विरोध करने पर हत्या का मामला मानकर जांच शुरू की. लेकिन जल्द ही कहानी पूरी तरह पलट गई. शंका होने पर पुलिस ने सुशीला देवी की बहू पूजा जाटव से पूछताछ की और फिर उसका कबूलनामा सुनकर दंग रह गई.