राजा के भाई ने लगाए कई आरोप… अब सोनम के भाई जाएंगे शिलॉन्ग, बहन से करेंगे ये सवाल

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक के बाद एक शिलॉन्ग पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरी ओर राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल सोनम रघुवंशी के परिजनों के द्वारा अलग-अलग तरह के बयान जारी किए जा रहे हैं. अब दोनों परिवार एक-दूसरे के खिलाफ भी बयानबाजी कर रहे हैं. दोनों परिवार एक दूसरे के खिलाफ बातें कर रहे हैं. आने वाले वक्त में भी दोनों परिवार एक-दूसरे पर बड़े आरोप लगा सकते हैं.
दो दिन पहले राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा था कि अगर सोनम का पिंडदान करना होता, तो उसका परिवार अब तक कर चुका होता. विपिन ने आरोप लगाया कि सोनम के परिवार को सब कुछ पता था लेकिन वह कई बातें अभी तक छिपा रहे हैं. इसलिए वह सोनम के माता-पिता और भाई गोविंद के नार्को टेस्ट की मांग कर रहे हैं. विपिन ने गोविंद पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया और कहा कि गोविंद एक बिजनेसमैन है और जानता है कि कैसे परिवार के साथ खेला जाता है. विपिन ने आशंका जताई है कि सोनम ने राजा की हत्या के बाद ही राज से शादी की होगी.