July 6, 2025 1:59 am
ब्रेकिंग
श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की विशाल बाहुड़ा रथ यात्रा दोकड़ा में संपन्न, श्रद्धा और भक्ति में झूमे श्र... त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय भूमिपूजन, आनंद (गुजरात) में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में ... यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम शिक्षा जीवन को दिशा देने वाला सर्वोत्तम मार्ग: श्रीमती कौशल्या साय ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा...
पंजाब

बैंड बाजे के साथ Amritsar से दूल्हा बारात लेकर पहुंचा… ना मिली दुल्हन, ना मिला Marriage Palace

पंजाब से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। दरअसल, अमृतसर  के सुलतानविंड से एक दूल्हा सेहरा बांधकर, बैंड बाजे के साथ मोगा बारात लेकर लड़की के परिवार द्वारा बताई गई जगह पर पहुंचा, लेकिन वहां न तो दुल्हन थी और न ही उसका कोई घर। यह देख दूल्हे पक्ष को यकीन ही नहीं हुआ। जब उन्होंने स्थानीय लोगों को लड़की की तस्वीर दिखाई तो कुछ मोहल्ले वालों ने कहा कि यह लड़की हमारे मोहल्ले की है ही नहीं। यह सुनकर सभी हैरान रह गए।

दूल्हे की भाभी मनप्रीत कौर ने बताया कि  उसने अपने देवर का रिश्ता अपनी ममेरी बहन से जुड़वाया था,  महीनों की बातचीत, वीडियो कॉल, बातचीत के बाद शादी की तारीख और स्थान तय कर दिया गया था, लड़की ने मोगा के गली नंबर 5 का पता दिया था, जहां बारात सुबह 11 बजे के आसपास पहुंची। लड़की के परिवार से हर रोज़ शादी की तैयारियों को लेकर बातचीत होती थी, लेकिन जब वे मोगा पहुंचे तो न तो लड़की मिली और न ही उसका कोई पता। उन्होंने बताया कि वे मोगा करीब 15-20 साल पहले आए थे, लेकिन अब माहौल बदल जाने के कारण मोहल्ला नहीं खोज पाए। लड़की के परिवार की ओर से हर बार यही बताया जाता था कि बस स्टैंड के पास गली नंबर 6 है, लेकिन उस गली में ऐसा कोई परिवार नहीं मिला, और न ही तस्वीर वाली कोई लड़की वहां रहती है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ धोखा हुआ है।

क्या बोले दूल्हे के पिता?
जब इस बारे में दूल्हे के पिता सुखजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे की शादी के लिए मोगा आए थे, लेकिन सुबह से ही इधर-उधर भटक रहे हैं क्योंकि न तो लड़की का परिवार मिला है और न ही उनका मोहल्ला। उन्होंने कहा कि लड़की की ओर से जो कार्ड छपवाए गए थे, उसमें जो पैलेस बताया गया था, वह भी नहीं मिल रहा। इस मौके पर उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि किसी और के साथ आगे ऐसा धोखा न हो, इसके लिए दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। बता दें कि इससे पहले भी एक दूल्हा मोगा में बारात लेकर पहुंचा था पर उसे भी दुल्हन का परिवार नहीं मिला और वापस बारात खाली लौटनी पड़ी थी।

Related Articles

Back to top button