July 6, 2025 1:38 am
ब्रेकिंग
श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की विशाल बाहुड़ा रथ यात्रा दोकड़ा में संपन्न, श्रद्धा और भक्ति में झूमे श्र... त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय भूमिपूजन, आनंद (गुजरात) में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में ... यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम शिक्षा जीवन को दिशा देने वाला सर्वोत्तम मार्ग: श्रीमती कौशल्या साय ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा...
खेल

शुभमन गिल का ‘भाई’ हो गया फेल, इस T20 लीग में डेब्यू करते हुए बनाए सिर्फ 5 रन, बॉलीवुड से भी कनेक्शन

उधर भारत के इंट्रा स्क्वॉड मैच में शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा. मगर इधर एक बड़े T20 लीग में डेब्यू पर उनका भाई फेल हो गया. हम बात कर रहे हैं गिल को भाई बोलने वाले और उनसे उम्र में एक साल बड़े अग्नि चोपड़ा की. 26 साल के अग्नि चोपड़ा ने MLC 2025 में अपना पहला मैच खेला. मगर उनसे जैसे प्रदर्शन की उम्मीद थी, वैसी वो नहीं कर सके. 20 ओवर में 186 रन के टारगेट के आगे ओपनिंग करते हुए अग्नि चोपड़ा का बल्ला सिर्फ 5 रन पर ही खामोश हो गया.

गिल को भाई बोलते हैं अग्नि चोपड़ा

शुभमन गिल और अग्नि चोपड़ा काफी करीबी दोस्त हैं. अग्नि चोपड़ा, गिल को अपने भाई की तरह मानते हैं. गिल के 25वें जन्मदिन पर उन्होंने उनके लिए एक खास केक भी बनवाया था. दोनों ने उस मौके को साथ में सेलिब्रेट भी किया था, जिसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अग्नि चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा था- भाई का बर्थडे.

अग्नि चोपड़ा का बॉलीवुड कनेक्शन

अग्नि चोपड़ा के बॉलीवुड कनेक्शन भी हैं. वो दरअसल मशहूर फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे हैं. विधु विनोद चोपड़ा ने थ्री इडियट, 12वीं फेल, मुन्नाभाई MBBS जैसी बड़ी और सुपरहिट फिल्में बनाई हैं. अग्नि चोपड़ा की मां फिल्म क्रिटिक हैं. बावजूद इसके उन्होंने बॉलीवुड की राह ना चुनकर क्रिकेट को अपनाया है.

MI न्यूयॉर्क के लिए MLC 2025 में किया डेब्यू

अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में अग्नि चोपड़ा ने निकोलस पूरन की कप्तानी में मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क की ओर से डेब्यू किया. इस टीम ने MLC 2025 में अपना पहला मैच टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से खेला, जिसमें उसे 3 रन से हार का सामना करना पड़ा. अग्नि चोपड़ा ने घरेलू क्रिकेट में काफी सारे रन बनाए थे. साल 2024 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 94.94 की औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 9 शतक भी निकलते दिखे. मिजोरम के लिए खेलते हुए अग्नि चोपड़ा ने साल 2024 में 11 मैचों की 20 पारियों में कुल 1804 रन बनाए थे.

MLC 2025 में उनसे वैसी ही दमदार पारी की आस थी. डेब्यू तो शानदार नहीं रहा, उम्मीद है आने वाले अगले मैचों में सफलता की ठी वैसी ही कहानी लिखते दिखें, जैसे उनके पिता बॉलीवुड में अपने फिल्मों के जरिए लिखते हैं.

Related Articles

Back to top button