पंजाब के सबसे महंगा टोल प्लाजा पर तीखी बहस, उद्योगपतियों ने खुद ही उठाया यह कदम

गोराया : पंजाब के सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल के कर्मचारियों की मनमानी के कारण उद्योगपतियों को काफी परेशानी हो रही है उन्हें न तो उनकी फर्म के नाम पर चल रहे वाहनों के मासिक पास बंद होने का कारण बताया जा रहा है और न ही उन्हें नए पास बना कर दिए जा रहे हैं। इसी को लेकर शुक्रवार को द स्माल स्केल बेयरिंग मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजीवन जैन व लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष जसविंदर सूरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल टोल प्लाजा पर पहुंचा, जहां उन्होंने टोल अधिकारियों से बातचीत की और अधिकारियों के साथ उनकी तीखी बहस भी हुई।
इस मौके पर हरजीवन जैन, जसविंदर सूरी ने कहा कि पिछले एक महीने से फर्म के नाम पर चल रहे वाहनों के मासिक पास बंद पड़े है जिन्हें रोजाना टोल प्लाजा से गुजरते समय महंगा टोल देना पड़ रहा है। इसके बाद एक माह से बंद किए मासिक पास अधिकारियों चालू कर दिए। सविंदर सूरी और हरजीवन जैन ने कहा कि वह इन अधिकारियों की शिकायत केंद्रीय मंत्री से भी करेंगे और एक महीने से यहां लूट मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी करेंगे। इस अवसर पर चंद्रपाल, अमरजीत भोगल, बंटी, भूपिंदर सिंह, मनजिंदर सिंह, नविंदर सिंह, रणजीत सिंह, प्रभशरण सिंह, रणजीत सिंह व अन्य मौजूद थे।