पंजाब
गड्ढों से गुजरते समय ट्रैक्टर-ट्राली के जब निकले टायर, फिर जो हुआ…

लुधियाना : हीरो साइकिल नजदीक ओसवाल रोड पर उस समय हादसा होने से टल गया जब सड़क पर पड़े हुए गड्ढों में से गुजर रही ट्रैक्टर ट्रॉली के एक्सेल टूट जाने के कारण पिछले टायर निकल गए। इस दौरान पास से गुजर रहा सवारियों से भरा ई-रिक्शा व अन्य वाहन चपेट में आने से बच गए। इस दौरान कई घंटे रोड पर ट्रैफिक जाम लगा रहा जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।