July 6, 2025 1:40 am
ब्रेकिंग
श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की विशाल बाहुड़ा रथ यात्रा दोकड़ा में संपन्न, श्रद्धा और भक्ति में झूमे श्र... त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय भूमिपूजन, आनंद (गुजरात) में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में ... यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम शिक्षा जीवन को दिशा देने वाला सर्वोत्तम मार्ग: श्रीमती कौशल्या साय ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा...
दिल्ली/NCR

ऑपरेशन सिंदूर: दिल्ली में निकाली गई तिरंगा यात्रा… CM रेखा गुप्ता समेत कई नेता हुए शामिल, सेना को किया नमन

ऑपरेशन सिंदूर… ये वो नाम हैं जिसकी इन दिनों देशभर में चर्चा हो रही है. इस ऑपरेशन के तहत देश के जवानों ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला लिया, कई 100 आतंकियों को ढेर कर दिया साथ ही उनके ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पूरा देश भारतीय सेना के जोश और जज्बे को सलाम कर रहा है. इस मिशन की कामयाबी के उपलक्ष्य में सशस्त्र बलों के पराक्रम को सलाम करने के लिए मंगलवार को देशभर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया.

वहीं राजधानी दिल्ली में भी कर्तव्य पथ से लेकर वॉर मेमोरियल तक तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, मंत्री प्रवेश वर्मा, आशीष सूद,मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ ही कपिल मिश्रा, बांसुरी स्वराज, आशीश सूद, समेत कई मंत्री और सांसद शामिल हुए. इसके साथ ही दिल्ली के हर समाज और हर तबके के लोग चाहे वह वकील हो, छात्र हों, डॉक्टर हों या फिर आम आदमी सभी ने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया और हाथ में तिरंगा लेकर के भारी बारिश के बीच भी सेना के साहस और बलिदान को जमकर सराहा.

कर्तव्य पथ पर लगा लोगों का हुजूम

इस दौरान सभी के हाथों में तिरंगा था. वहीं कुछ लोग पोस्टर भी लिए हुए थे जिस पर लिखा था ‘ऑपरेशन सिन्दूर विश्व को बस एक संदेश पाकिस्तान आतंकी देश’. यात्रा में शामिल हुए लोगों ने कहा कि भारतीय सेना ने देश का मान बढ़ाया, सभी ने उनकी बहादुरी को नमन किया. कर्तव्य पथ पर तिरंगा यात्रा का नजारा देखने लायक था.

बीजेपी नेताओं ने सेना को किया नमन

वहीं नेताओं ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकियों द्वारा 26 निहत्थे पर्यटकों की हत्या का मुंह तोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. उन्होंने कहा कि सेना ने पाकिस्तान की कमर इस तरह तोड़ी की 3 दिन के अंदर ही वो सीजफायर की गुहार लगाने लगा. उन्होंने कहा कि सेना के इसी साहस शौर्य और बलिदान को नमन करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा यात्रा की गई है.

Related Articles

Back to top button