July 6, 2025 1:56 am
ब्रेकिंग
श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की विशाल बाहुड़ा रथ यात्रा दोकड़ा में संपन्न, श्रद्धा और भक्ति में झूमे श्र... त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय भूमिपूजन, आनंद (गुजरात) में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में ... यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम शिक्षा जीवन को दिशा देने वाला सर्वोत्तम मार्ग: श्रीमती कौशल्या साय ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा...
मध्यप्रदेश

रीवा की लेडी कांस्टेबल की गुंडागर्दी, सतना पुलिस की मदद से महिला को थाने लाकर जमकर पीटा

सतना। रीवा जिले की महिला पुलिसकर्मी पर सतना में एक अधेड़ महिला से मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। महिला ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर शिकायत की है। उसने आरोप लगाया है कि शाहीन खान नाम की महिला पुलिसकर्मी ने कोलगवां थाना के कुछ पुलिसकर्मियों के सहयोग से मारपीट की है और उसे धमकी दी है कि यदि जावेद खान से पैसों की मांग की तो जान से मार देंगे।

बताया जाता है कि सिंधी कैंप में रहने वाली आशा सिंह पति राजेंद्र सिंह के घर में जावेद खान नामक व्यक्ति पिछले दिनों किराए से रह रहा था। जावेद खान माधवगढ़ का रहने वाला है अपनी परेशानियों को बता कर उसने आशा सिंह से पहले 70000 रुपये उधार लिए उसके बाद 2 लाख 99 हजार रुपए ले लिए।

लौटाने का वादा किया था, लेकिन वापस नहीं किए

करीब 2 साल पहले लौटाने का वादा किया था, लेकिन पैसे वापस नहीं किए गए। जब महिला ने अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया तो एक महिला पुलिसकर्मी के जरिए उसे डराना- धमकाना शुरू कर दिया। वहीं 24 अप्रैल को उसे घर से उठाकर सभी ने मारपीट की और उन्हें तमाम तरह से डराया धमकाया।

पुलिस ने लिखी साधारण एफआईआर

आशा सिंह के द्वारा की गई शिकायत के मामले में कोलगवां थाना पुलिस ने मेडिकल परीक्षण करने के बाद साधारण एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने जावेद खान से पैसों के लेनदेन के विवाद का प्रकरण कायम किया है। लेकिन महिला पुलिसकर्मी के द्वारा की गई मारपीट के संबंध में किसी प्रकार की कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है।

क्या है शाहीन और जावेद का रिश्ता

पीड़ित महिला के मुताबिक शाहीन खान और जावेद खान पति पत्नी की तरह रहते हैं, विवाह नहीं हुआ है हालांकि दोनों एक दूसरे के संपर्क में है। जावेद खान के संबंध में बताया जाता है कि वह माधवगढ़ में शराब तस्करी का काम जोरों पर कर रहा है और इसके लिए उसने पुलिसिया संरक्षण प्राप्त कर रखा है।

रीवा की महिला पुलिसकर्मी के सहारे वह अवैध कारोबार अंजाम दे रहा है। इसी के चलते हर मामले में उसकी तरफदारी कर पुलिस खड़ी हो रही है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि प्रकरण में पुलिस विभाग क्या कार्रवाई करता है।

पूंछताछ के लिए बुलाया गया था

इस पूरे मामले में कोलगवां टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि समान थाना रीवा में पदस्थ महिला आरक्षक शाहीन खान ने शिकायत की थी कि महिला आशा सिंह उसके साथ फोन पर गाली गलौच करती है।

इस पर सब इंस्पेक्टर मुलायम बाई द्वारा आशा सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसी दौरान रीवा की महिला आरक्षक के बीच विवाद हो गया। उसी में आशा सिंह को चोट पहुंची। बाद में आशा सिंह की एमएलसी कराई गई। टीआई ने बताया कि आशा सिंह और जावेद के बीच पैसों के लेनदेन का विवाद है।

Related Articles

Back to top button