July 6, 2025 10:38 am
ब्रेकिंग
श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की विशाल बाहुड़ा रथ यात्रा दोकड़ा में संपन्न, श्रद्धा और भक्ति में झूमे श्र... त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय भूमिपूजन, आनंद (गुजरात) में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में ... यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम शिक्षा जीवन को दिशा देने वाला सर्वोत्तम मार्ग: श्रीमती कौशल्या साय ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा...
गुजरात

पहले रोका, फिर पसीज गया पुलिसवालों का दिल, मुस्लिम परिवार को दी प्लेन क्रैश साइट पर दुआ की इजाजत

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद जैसे-जैसे दिन बीतता जा रहा है, मृतकों के परिजनों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. मृतकों के आत्मा की शांति के लिए हर धर्म के लोग अपने-अपने रीति रिवाज से प्रार्थना कर रहे हैं. सोमवार की शाम को एक मुस्लिम परिवार क्रैश लैंडिंग साइट पर पुलिस से इस बात की गुहार लगाता नजर आया कि हमें एक रस्म पूरी करनी है इसलिए उस जगह पर जाने दीजिए जहां पर की विमान क्रैश किया था.

पुलिस वालों ने कहा कि वह उन्हें जाने की इजाजत नहीं दे सकते क्योंकि अभी सब कुछ वहां पर सील है और इन्वेस्टिगेशन टीम जांच कर रही है. जब मुस्लिम परिवार ने बताया कि इस विमान हादसे में उनके चार लोगों की मौत हो गई है और आज तीजा है. इस रस्म पूरा करने के लिए हमें वहां जाने की इजाजत दी जाए. जिस पर पुलिस वालों का भी दिल पसीज गया. उन्होंने कहा कि आप क्रैश साइट के पास जाइए और जो भी रस्म है, उसको पूरा करके फिर वापस आ जाइए.

हादसे में 4 लोगों की मौत

दरअसल जावेद अली का परिवार अपनी मां से मिलने के लिए मुंबई आया था. वह ए-171 विमान से लंदन वापस जा रहा था, जिसमें जावेद उसकी पत्नी मरियम और दो बच्चों की मौत हो गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जावेद की मौसी ने TV9 भारतवर्ष से खास बातचीत में बताया कि हमारे पास खोने के लिए अब कुछ भी नहीं बचा है. हमारा पूरा परिवार खत्म हो गया है.

आत्मा की शांति के लिए दुआ

उन्होंने कहा कि तीजा की एक रस्म में होती है, जिसमें मृतकों की आत्मा की शांति के लिए हम दुआ मांगते हैं. हम बस दुआ मांगने आए थे. हमने सोचा जिस जगह पर जावेद का इंतकाल हुआ है, उसी जगह पर बैठकर अगर हम दुआ मांगेंगे तो शायद हमारी दुआ कबूल होगी और हमे भी शांति मिलेगी कि हमने जावेद के लिए कुछ तो किया.

डीएनए की हो रही जांच

दरअसल अस्पताल प्रशासन के मुताबिक लगभग 100 ऐसे मृतक हैं, जिनका डीएनए सैंपल मैच कर गया है. बावजूद उसके अभी 150 से ऊपर डीएनए सैंपल ऐसे हैं, जिनका मैच होना बाकी है. यही वजह है कि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस पूरे काम में थोड़ा वक्त लग रहा है. कई परिवार ऐसे हैं जिनमें एक से अधिक सदस्य हैं, उन्होंने यह तय किया है कि जब सभी सदस्यों का डीएनए मैच हो जाएगा तो उन सभी का शव एक बार ही लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button