सेना की शौर्यगाथा जनजन पहुंचाने नगर में निकली तिरंगा यात्रा
सिन्दूर रैली में विधायक गोमती साय हुई सम्मिलित

पत्थलगांव। पहलगाम में हुए आतंकी नरसंहार का आक्रोश पूरे देश में था जिसके एवज में भारतीय सेना ने अपनी शौर्य और साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया जिसमें 100 से अधिक आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचा दिया जिसके बाद पाकिस्तान के हमलों को नाकाम करते हुए पाकिस्तान के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना के जवाबी कार्यवाही से देश के सभी नागरिकों में हर्ष व्याप्त है । देश मे जगह जगह सेना के सम्मान में उनकी शौर्यगाथा को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है ।
पत्थलगांव नगर में मुख्य तीनों मार्गों में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें सर्व समाज के नागरिकगण , विभिन्न शासकीय संगठनों के अधिकारी कर्मचारीगण , विभिन्न राजनीतिकदलो के कार्यकर्तागण उपस्थित हुए। भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे के साथ देशभक्ति गीतों पर तीनों मुख्यमार्ग होते हुए इंदिरा चौक में समापन किया गया। तिरंगा रैली के पश्चात महिलाओं सहित विधायक गोमती साय के नेतृत्व में सिंदूर रैली का आयोज किया गया । उक्त कार्यक्रम में प्रांजल मिश्रा तहसीलदार, जेम्स मिंज सीएमओ स्वास्थ्य विभाग, विनीत पाण्डे टीआई पत्थलगांव, मो. जावेद मुख्य नगरपालिका अधिकारी पत्थलगांव, जीवन एक्का कृषि विस्तार अधिकारी व कर्मचारीगण सहित नागरिक गण उपस्थित रहे।