July 6, 2025 10:36 am
ब्रेकिंग
श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की विशाल बाहुड़ा रथ यात्रा दोकड़ा में संपन्न, श्रद्धा और भक्ति में झूमे श्र... त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय भूमिपूजन, आनंद (गुजरात) में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में ... यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम शिक्षा जीवन को दिशा देने वाला सर्वोत्तम मार्ग: श्रीमती कौशल्या साय ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा...
गुजरात

BJ मेडिकल कॉलेज के 4 छात्रों की मौत, एक अभी भी लापता; रेस्क्यू टीम कर रही तलाश

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान गुरुवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई. लंदन जा रहा यह विमान शहर के मेघानी क्षेत्र में गिर गया, जिससे काले धुएं का गुबार उठा. हादसे के तुरंत बाद इमरजेंसी सेवा शुरू हो गई.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, विमान में 242 लोग सवार थे. इसमें 230 यात्री, 2 पायलट और 10 केबिन क्रू मेंबर थे. विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी, तथा उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे.

विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. इसलिए इसमें लंबी दूरी की यात्रा के लिए भारी मात्रा में ईंधन भरा गया था, जिससे दुर्घटना के बाद हुए विस्फोट और आग भयावह हो गई थी.

चार मेडिकल छात्रों की मौत

अहमदाबाद के मेघानीनगर क्षेत्र में बी. जे. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के हॉस्टल में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और आग लगने से 4 मेडिकल छात्रों और डॉक्टरों की मौत की पुष्टि हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान नीचे की तरफ आने लगा था. इस दौरान वह आवासीय परिसर के अंदर की इमारतों से टकरा गया, जिससे यह हादसा हुआ.

एक डॉक्टर अभी भी लापता

इस हादसे में 4 मेडिकल छात्रों और डॉक्टरों की मौत की पुष्टि हुई है. हॉस्टल में रहने वाले राकेश दियोरा, आर्यन राजपूत, मानव भादू और जयप्रकाश चौधरी की मौत हो गई है. घटना के 24 घंटे बाद भी एक डॉक्टर अभी भी लापता है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट डॉक्टरों के हॉस्टल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. 2-3 मिनट के भीतर, पुलिस और अन्य एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गईं. लगभग 70-80% क्षेत्र को साफ कर दिया गया है. सभी एजेंसियां यहां काम कर रही हैं.

Related Articles

Back to top button