दिल्ली/NCR
UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या है हाल?

मानसून के प्रभाव से देशभर में बादल बरस रहे हैं. पहाड़ी राज्यों विशेषकर हिमाचल प्रदेश में मानसून आफत बनकर आया है. वहीं मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि रविवार और सोमवार यानी आज और कल उत्तर भारत में भारी बारिश हो सकती है. देश की राजधानी में बरसात का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में दोपहर, शाम और रात के समय गरज-चमक के साथ बरसात हो सकती है.
बरसात के साथ-साथ दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं. बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं. आज दिन भर हल्की से मध्यम बरसात के साथ आंधी-तूफान और बिजली कड़क सकती है. कल आसमान में सामान्य रूप से बादल रह सकते हैं. कल दिल्ली में मध्यम बारिश हो सकती है. दिल्ली में बारिश 11 जुलाई तक हो सकती है.