July 7, 2025 12:19 pm
ब्रेकिंग
विक्की शर्मा की मौ'त मामले में नया मोड़, वीडियो में हुआ सनसनीखेज खुलासा पंजाब के 31 लाख परिवारों को बड़ा झटका, माझा और दोआबा सबसे अधिक प्रभावित पंजाब-हिमाचल में भारी बारिश से सब्जियों की कीमतों में लगी आग, तीन गुना बढ़े दाम पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 की मौत, दो दर्जन के करीब घायल रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लाखों-करोड़ों का चूना, नटवर लाल ने यूं ठगे लोग जालंधर की पॉश कॉलोनियों में सड़कें गायब, देखें मुंह बोलती तस्वीरें पंजाब में 7-8-9 जुलाई को लेकर जारी हो गई चेतावनी, घर से बाहर न निकले लोग... पंजाब के इस स्कूल के 10वीं के Student ने जीता गोल्ड मैडल बंद हो सकती है पंजाब में सरकारी बस! हो गई बड़ी घोषणा, जरा ध्यान दें... पंजाब में बनने जा रहा नया कानून! आज हो सकता हैं बड़ा ऐलान
मुख्य समाचार

भारत-PAK तनाव के बीच प्रेमानंद महाराज ने देश के जवानों के लिए क्या किया? बोले- हम उनकी वजह से घरों में सुरक्षित

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. इसी बीच प्रेमानंद महाराज ने भारत के जवानों को सैल्यूट किया है. उन्होंने कहा कि वह जो कर रहे हैं और जो कष्ट सह रहे हैं. वह एक तपस्या है, जो की एक योगी ही कर सकता है और जीवन तो एक न एक दिन खत्म होना ही है. प्रेमानंद महाराज के प्रवचन करोड़ों लोग सुनते हैं और उन्हें फॉलो भी करते हैं.

प्रेमानंद महाराज का जवानों को सैल्यूट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें प्रेमानंद महाराज जवानों के लिए अपना भाव प्रकट कर रहे हैं. साथ ही उनको सैल्यूट कर रहे हैं. उनका कहना है कि जहां वह अपने परिवार को छोड़कर देश की रक्षा कर रहे हैं. भारत देश उनके परिवार के साथ है. इसके साथ ही उन्होंने जवानों के लिए कहा कि पूरा भारत आपको प्यार की नजरों से देख रहा है. क्योंकि आप सीमा पर खड़े होकर देश की रक्षा कर रहे हैं और कष्ट सह रहे हैं.

“उनकी वजह से हम सुरक्षित”

प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि आपने जो मार्ग चुना है. वह देश की भक्ति के लिए है और देश की रक्षा के लिए अगर आज हम रात्रि में सो रहे हैं और वह जाग रहे हैं, तो देश सुरक्षित है और वह जो बर्फ में खड़े होकर अपनी तपस्या कर रहे हैं, कष्ट सह रहे हैं. उन्हीं की वजह से हम यहां अपने घरों में सुरक्षित हैं. उनका इस तरह का त्याग और बलिदान भगत प्राप्ति के लिए है.

सोशल मीडिया पर शेयर किया

यही नहीं प्रेमानंद महाराज ने ये भी कहा कि हम यहां वृंदावन में बैठकर सच्चिदानंद भगवान की प्राप्ति के लिए तपस्या कर रहे हैं. वह भी राष्ट्र सेवा के लिए अपनी सेवा कर रहे हैं. वह अपना कर्तव्य पालन कर रहे हैं. उनका जीवन व्यर्थ नहीं जाएगा. ये सभी बातें प्रेमानंद महाराज ने शनिवार को अपने सत्संग के दौरान कहीं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. अब हर कोई उनके वीडियो को देखकर जवानों के प्रति उनके प्रवचनों की प्रशंसा कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button