July 7, 2025 7:27 pm
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
दिल्ली/NCR

काले बादल, तेज बारिश… Cool हुई दिल्ली, 24 राज्यों में IMD का अलर्ट; पहाड़ों का क्या है हाल?

दिल्ली-NCR में सात जुलाई यानी आज मेघ खूब बरसे. सुबह-सुबह आसमान में अचानक काले बादल छा गए. सुबह पांच बजे बूंदा-बांदी शुरू हुई, लेकिन आधे घंटे बाद तेज बारिश शुरू हो गई. हालांकि, मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली में सात जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. दक्षिण दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे इलाकों में आज मध्यम से तेज बारिश देखी गई.

मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई थी. विभाग के अनुसार, मानसून की सक्रियता के चलते अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. इससे न केवल तापमान में गिरावट आएगी, बल्कि वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिलेगा, जो पिछले कुछ दिनों से ‘खराब’ श्रेणी में थी. आईएमडी के मुताबिक, 12 जुलाई तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?

आईएमडी के मुताबिक, 07 और 08 जुलाई को ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा (21 सेमी या अधिक) होने की संभावना है. वहीं, 07 से 10 जुलाई तक मध्य प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में लगातार गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी 07 जुलाई को भारी वर्षा हो सकती है. इस दौरान बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

उत्तर भारत में बारिश के साथ भूस्खलन का खतरा

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 07 और 08 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. पूर्वी राजस्थान में 09 जुलाई को भी तेज वर्षा हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में 07 से 10 जुलाई के बीच गरज-चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं. मध्य महाराष्ट्र और गोवा में 07 और 08 जुलाई को भारी वर्षा हो सकती है. अगले 6 दिनों तक इन इलाकों में तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी.

पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी बारिश

पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा में 07 से 12 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में 07 से 10 जुलाई के बीच बारिश का मौसम बना रहेगा. दक्षिण भारत में 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती हैं. IMD ने लोगों को बिजली गिरने, तेज हवाओं और जलभराव की स्थितियों से सतर्क रहने की सलाह दी है. पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़क बंद होने की आशंका जताई गई है, इसलिए यात्रा से पहले मौसम की जानकारी अवश्य लें.

Related Articles

Back to top button