दिल्ली/NCR
काले बादल, तेज बारिश… Cool हुई दिल्ली, 24 राज्यों में IMD का अलर्ट; पहाड़ों का क्या है हाल?

दिल्ली-NCR में सात जुलाई यानी आज मेघ खूब बरसे. सुबह-सुबह आसमान में अचानक काले बादल छा गए. सुबह पांच बजे बूंदा-बांदी शुरू हुई, लेकिन आधे घंटे बाद तेज बारिश शुरू हो गई. हालांकि, मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली में सात जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. दक्षिण दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे इलाकों में आज मध्यम से तेज बारिश देखी गई.
मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई थी. विभाग के अनुसार, मानसून की सक्रियता के चलते अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. इससे न केवल तापमान में गिरावट आएगी, बल्कि वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिलेगा, जो पिछले कुछ दिनों से ‘खराब’ श्रेणी में थी. आईएमडी के मुताबिक, 12 जुलाई तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.