July 8, 2025 1:16 am
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
खेल

‘2 महीने से घर नहीं लौटा टीम इंडिया का जीजा’, गौतम गंभीर ने दी अपडेट, पंत ने लगाया गलत काम कराने का आरोप

गौतम गंभीर ने एक अपडेट दिया है. ये अपडेट किसी खिलाड़ी को लेकर नहीं बल्कि टीम इंडिया के जीजा को लेकर है. अब सवाल ये है कि टीम इंडिया के जीजा जी हैं कौन? दरअसल, ये सवाल तब उठा था, जब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अपने 3 खिलाड़ियों ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. इंग्लैंड जाने से पहले इन सभी ने नेटफ्लिक्स पर आने शो-‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ – की शूटिंग की थी. इस शो में गंभीर, पंत, चहल और अभिषेक ने टीम इंडिया से जुड़ी कई मजेदार बातें बताई. शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें टीम इंडिया के जीजा के बारे में बातें होती दिख रही हैं.

2 महीने से घर नहीं आया टीम इंडिया का जीजा – गौतम गंभीर

प्रोमो में शो के होस्ट कपिल शर्मा, भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से सवाल करते हैं कि टीम इंडिया का जीजा कौन है? इस पर वो मोहम्मद शमी का नाम लेते दिखते हैं. पंत के शमी का नाम बोलते ही गौतम गंभीर भी पीछे से चुटकी लेते हुए कहते हैं कि 2 महीने से घर नहीं आया. जाहिर है कि गंभीर के ऐसा कहने की वजह शमी की टीम इंडिया से दूरी हो सकती है. शमी ने इस साल मार्च में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था.

सारे गलत काम मुझी से कराते हैं- ऋषभ पंत

कपिल शर्मा के शो के प्रोमो के मुताबिक, टीम इंडिया का जीजा कौन हैं, ये तो आप जान गए. अब ये भी जान लीजिए कि ऋषभ पंत ने किस पर गलत काम कराने का आरोप लगाया है. इस बारे में पंत ने तब बताया जब कपिल, अभिषेक शर्मा से टीम इंडिया की देवरानी यानी इधर की बात उधर करने वाले के बारे में पूछते हैं. कपिल के इस सवाल पर अभिषेक का जवाब आता है कि उन्हें टीम के अंदर आए अभी बस एक साल ही हुए हैं. ऐसे में उस सवाल का जवाब पंत ही बेहतर दे सकते हैं. इसी पर ऋषभ पंत कहते हैं कि सारे गलत काम सब मुझी से करवाते हैं. मतलब कही ना कहीं वो अपने टीम मेट में गलत काम कराने का ठीकरा फोड़ते दिख रहे हैं.

द ग्रेट इंडिय कपिल शो का ये पूरा एपिसोड नेटफ्लिक्स पर 5 जुलाई को प्रसारित होना है. उम्मीद है कि जब वो शो आएगा तब टीम इंडिया से जुड़े कई और मजेदार बातें और किस्से पता चलेंगे.

Related Articles

Back to top button