July 8, 2025 3:07 am
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
टेक्नोलॉजी

ऑनलाइन Google की थीम कैसे बदलें, क्या है इसका प्रोसेस

आजकल हर यूजर चाहता है कि उसका डिवाइस और ऐप उसके हिसाब से कस्टमाइज हो. गूगल सर्च इंजन यूजर्स को ये ऑप्शन देता है कि वे अपनी पसंद के हिसाब से थीम यानी कलर और लुक को बदल सकें. आप चाहें तो Google को डार्क मोड में चला सकते हैं या फिर लाइट मोड में और ये सब करना बेहद आसान है. यहां हम आपको बताएंगे कि Google Search की थीम कैसे बदलें और इसका पूरा प्रोसेस क्या है.

Google Search में थीम कैसे बदलें

  • मोबाइल ब्राउजर में Google सर्च की थीम बदलने के लिए Google ओपन करें. अपने मोबाइल ब्राउजर (जैसे Chrome, Safari आदि) में www.google.com ओपन करें.
  • टॉप-राइट कोने में तीन लाइन या प्रोफाइल आइकन पर टैप करें. इसके बाद Settings का ऑप्शन सेलेक्ट करें. Theme का ऑप्शन देखें और उस पर क्लिक करें.
  • यहां आपको तीन ऑप्शन शो होंगे जिसमें डार्क थीम, लाइट थीम और डिवाइस की डिफॉल्ट थीम शामिल हैं अपनी पसंद की थीम चुनें और Save पर क्लिक करें.

डेस्कटॉप ब्राउजर में Google Search

अपने कंप्यूटर में कोई भी ब्राउजर खोलें और www.google.com पर जाएं. Google के नीचे राइट कॉर्नर में Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको Dark theme ऑफ और ऑन का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक कर के आप तुरंत डार्क या लाइट थीम में स्विच कर सकते हैं. अगर ये ऑप्शन नहीं दिखता, तो Search settings पर क्लिक करें. Appearance सेक्शन में जाएं. यहां आप डार्क, लाइट और डिवाइस डिफॉल्ट थीम सेलेक्ट कर सकते हैं. थीम चुनने के बाद Save पर क्लिक करें.

क्या Google ऐप में भी थीम बदल सकते हैं?

अगर आप Android या iOS पर Google ऐप इस्तेमाल करते हैं, तो उसमें भी आप थीम बदल सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा बस Google ऐप ओपन करें. इसके बाद ऊपर की तरफ राइट साइड में शो हो रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें. यहां पर सेटिंग्स में जाएं, सेटिंग्स में जाने के बाद जनरल के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद थीम का ऑप्शन शो होगा इस पर क्लिक करें. यहां से आप लाइट, डार्क या डिवाइस डिफॉल्ट ऑप्शन चुन सकते हैं.

Related Articles

Back to top button