फिक्स रूट से नहीं गए, दूसरी ओर ले जाने लगे ताजिए का जुलूस और तोड़ दी बैरिकेडिंग… पुलिस ने भांजी लाठियां

मोहर्रम के जुलूस के दौरान उज्जैन मे ऐसा बवाल मचा की पुलिस को घोड़ा लेकर निकल रहे लोगों को रोकने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. यह लोग प्रतिबंधित मार्ग पर जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस सिर्फ उसी मार्ग से जुलूस निकलवाना चाहती थी, जहां पहले से इसका रूट तय किया गया था. पुलिस ने जुलूस के दौरान शामिल लोगों को जब रोकने का प्रयास किया तो वह नहीं माने जिसके बाद लाठीचार्ज कर उन्हें रोका गया. इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि कुल 16 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है
मुहर्रम के दौरान बेगमबाग इलाके के रहने वाले इरफान खान उर्फ लल्ला का भी घोड़ा निकल रहा था. लेकिन, लल्ला और उसके साथी जुलूस लेकर तय मार्ग खजूर वाली मस्जिद से निकास चौराहा की ओर जाने के बजाए अब्दालपूरा क्षेत्र की ओर जाने लगे. पुलिस ने जब लोगों को ऐसे करते देखा तो उन्हें तत्काल रोकने का प्रयास किया. हालांकि, यह लोग नहीं माने. उन्होंने धक्का देकर बैरिकेड्स तक गिर दिए. जिस पर पुलिस को सख्ती दिखाते हुए लाठीचार्ज किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.