July 8, 2025 1:35 am
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
पंजाब

पंजाब में गेहूं की लिफ्टिंग में नया Record, Top पर आया ये शहर

लुधियाना (खुराना) : गेहूं के मौजूदा फसली सीजन दौरान पंजाब भर के सभी 24 जिलों से संबंधित अनाज मंडियों एवं खरीद केंद्रों में गेहूं की आमद का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 26 अप्रैल तक लुधियाना जिले की 114 के करीब अनाज मंडियों में 5,97522 लाख मीट्रिक टन गेहूं की फसल की आमद हुई है जिसमें से विभागीय अधिकारियों द्वारा 5,17398 लाख मीट्रिक टन फसल की खरीद करते हुए किसानों के बैंक खातों में 100 फीसदी से अधिक पेमेंट ट्रांसफर करने में फतेह प्राप्त की है।

वहीं फसली सीजन के मध्यांतर तक जिले से संबंधित सभी अनाज मंडियों एवं खरीद केंद्रों में पिछले 72 घंटे के दौरान 91 फ़ीसदी तक गेहूं की लिफ्टिंग का काम मुकम्मल कर लुधियाना जिले ने पंजाब भर में पहले नंबर पर बाजी मारी है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड बताया जा रहा है जो कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ईस्ट की कंट्रोलर मैडम शिफाली चोपड़ा और वेस्ट कंट्रोलर सरताज सिंह चीमा की योग्य लीडरशिप और कर्मचारियों के बेहतरीन टीम वर्क को दर्शाता है। मामले संबंधी बातचीत करते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कंट्रोलर शिफाली चोपड़ा और सरताज सिंह चीमा ने बताया कि सभी सरकारी खरीद एजैंसियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का ध्यान पूरी तरह से गेहूं के सुचारु खरीद प्रबंधों पर टिका हुआ है।

उन्होंने बताया कि पंजाब भर में गेहूं की फसल की बंपर पैदावार हुई है और मौजूदा समय दौरान सभी अनाज मंडियों में फसल धड़ाधड़ उतर रही है। ऐसे में गेहूं की खरीद, बोरियों में भराई करने और तय समय में लिफ्टिंग का काम निपटाना एक बड़ा टास्क होता है जिसके लिए लुधियाना जिला अपना नतीजा बेहतरीन से भी ऊपर दे रहा है। किसी भी अनाज मंडी या खरीद केंद्र में बारदाने की कोई कमी नहीं है। एक सवाल के जवाब में अधिकारियों ने बताया कि मई महीने के दूसरे सप्ताह तक गेहूं का सीजन खत्म होने की पूरी संभावना है।

कौन सा जिला किस पायदान पर

  •  लुधियाना – 91 फीसदी,
  •  पठानकोट – 87.92 फीसदी
  •  रूपनगर- 78.03 फीसदी
  •  बठिंडा- 77.91 फीसदी
  •  बरनाला- 75.38 फीसदी
  •  गुरदासपुर- 72.45 फीसदी
  •  मानसा -70.93 फीसदी
  •  जालंधर-66.77 फीसदी

लुधियाना में किसने, कितना खरीदा माल, आंकड़े लाख मीट्रिक टन में

  • पनग्रेन-1,17920
  • मार्कफैड-92964
  • पनसप- 68410
  • वेयर हाऊस-60723
  • एफ.सी.आई. -40297
  • प्राइवेट ट्रेडर्स -1,37025

Related Articles

Back to top button