July 8, 2025 1:41 am
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
उत्तरप्रदेश

सुहागरात पर दुल्हन ने बॉयफ्रेंड को बुलाया, फिर दूल्हे को चकमा देकर भागी… पंचायत ने दिया ऐसा ऑफर, प्रेमी बोला- मैं नहीं रख सकता अब इसे

एक दूल्हा बड़े ही अरमानों से दुल्हन को ब्याह कर लाया. उसने दुल्हन संग जिंदगी के हसीन ख्वाब सजा रखे थे. लेकिन वो नहीं जानता था कि दुल्हन के दिमाग में क्या खुफिया प्लानिंग चल रही है. शादी के बाद सुहागरात से ठीक पहले दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई. दूल्हे को जब इस बात का पता चला, वो सदमे में आ गया. घटना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की है.

बभनी थाना क्षेत्र में 27 मई को एक युवती की शादी हुई. शादी हुए कुछ घंटे ही बीते थे कि दुल्हन ने ऐसा कांड कर डाला, जिससे ससुराल वाले सन्न रह गए. दुल्हन ने सुहागरात से ठीक पहले अपने बॉयफ्रेंड को बुला लिया. कमरे में जैसे ही दूल्हा आया तो दुल्हन बोली- मैं अभी आती हूं. कुछ काम याद आ गया. दूल्हा बेचारा कमरे में उसका इंतजार करता रहा और दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई.

दूल्हा और उसके घर वालों को जब इस बात का पता चला तो वो सन्न रह गए. उन्होंने लड़की के घर वालों को इसकी जानकारी दी. इसे लेकर खूब हंगामा बरपा. दुल्हन और उसके प्रेमी को भी इसकी जानकारी मिली. तब बॉयफ्रेंड ने खुद ही दुल्हन को वापस मायके भेज दिया. लेकिन यहां आकर दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने की ही जिद करने लगी. परिजन उसे समझाने की कोशिश करते रहे. लेकिन जब बात नहीं बनी तो मामला पंचायत में पहुंच गया.

तीन गांवों की पंचायत ने सुनाया फरमान

शुक्रवार को तीन गांवों के प्रधान, ग्रामीण, ससुराल और मायके पक्ष के लोग पंचायत के लिए जुटे. इसमें प्रस्ताव रखा गया कि प्रेमी शादी में हुए करीब तीन लाख रुपए खर्च की भरपाई करे और लड़की को अपने साथ ले जाए. यह भी तय हुआ कि लड़की पक्ष से जो सामान वर पक्ष को मिला है, वह प्रेमी को दे दिया जाएगा.

प्रेमी पक्ष ने खर्च लौटाने से किया इनकार

हालांकि, प्रेमी और उसके परिजनों ने इतना खर्च चुकाने में असमर्थता जताई. उनका कहना था कि इतनी बड़ी रकम तत्काल देना संभव नहीं. वहीं, पंचों का कहना था कि फैसला तुरंत मानना होगा. जब सहमति नहीं बनी, तो वर पक्ष ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही. शनिवार को थाने में प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की जाएगी.

Related Articles

Back to top button