July 8, 2025 1:22 am
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
बिहार

बिहार में जेल नहीं कोर्ट ब्रेक! पेशी पर आए थे 5 कैदी, पुलिस को चकमा देकर 4 फरार

बिहार के समस्तीपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, कोर्ट में चार कुख्यात अपराधियों को पेशी के लिए ले जाया गया था. लेकिन अपराधी मौका देखते ही फरार हो गए. पुलिस के जवानों की निगरानी में पांच अपराधियों को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया था. सिपाही से हाथ छुड़ाकर पांचों अपराधी फरार हो गए. इस मामले से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. पुलिस के जवानों ने एक को पकड़ लिया है जबकि चार अपराधी फरार हो गए. पुलिस सभी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है.

समस्तीपुर में जिला कोर्ट परिसर से बुधवार को पेशी के दौरान पांच कैदी फरार हो गए. इनमें से एक कैदी को वहीं पर पकड़ लिया गया. जबकि चार कुख्यात कैदी फरार हो गए. फरार कैदी में नगर थाना क्षेत्र में बीते वर्ष हुए बहुचर्चित अनिल ज्वैलर्स लूटकांड का आरोपी राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर भी शामिल है. वहीं अन्य फरार कैदियों में सरायरंजन थाने में आधा दर्जन लूटकांड समेत अन्य मामलों में आरोपी शामिल है.

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी अपराधियों को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंचे थे. इसी दौरान कोर्ट परिसर स्थित कोर्ट हाजत का गेट खोलने के दौरान सिपाही से हाथ छुड़ाकर पांचों अपराधी भागने की कोशिश करने लगे. वहीं तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक कैदी, जिसका नाम नागेंद्र कुमार है, को मौके पर ही दबोच लिया. नागेंद्र भी फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बाकी चार कैदी फरार हो गए. फरार हुए चार कैदियों की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र में लूटकांड समेत आधा दर्जन से अधिक मामलों में आरोपी अरविंद सहनी, मनीष कुमार और मंजीत कुमार के रूप में हुई है.

पुलिसकर्मियों पर हो सकता है एक्शन

वहीं कोर्ट परिसर से अपराधियों के फरार होने की इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी संजय पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और सघन छापेमारी की जा रही है. पुलिस के अनुसार घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है. वहीं यह सवाल भी उठने लगे हैं कि कोर्ट परिसर जैसी सुरक्षित जगह से कैदी कैसे फरार हो गए.

Related Articles

Back to top button