July 8, 2025 1:27 am
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
देश

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें

भारत की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. वो सीमापर पर लगातार फायरिंग कर रहा है. भारतीय सेना उसकी हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. हर मोर्चे पर मात खाने वाले पाकिस्तान की एक और साजिश का खुलासा बुधवार को हुआ. दरअसल, पंजाब के अमृतसर के चार गांवों में पाकिस्तानी मिसाइल के टुकड़े मिले, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया.

बुधवार देर रात जेठूवाल, पंधेर खुर्द, मक्खनविंडी और दुधाला गांव में धमाकों की आवाज के बाद पाकिस्तानी मिसाइल के टुकड़े मिले. इसके साथ ही कुछ अन्य जले हुए पुर्जे भी मिले हैं. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की.

पुलिस ने सेना को दी जानकारी

स्थानीय पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर भारतीय सेना को जानकारी दी जिसके बाद सेना की टीमें इन अवशेषों को अपने साथ जांच के लिए लेकर चली गई है. ऐसी आशंका है कि पाकिस्तान की तरफ से अमृतसर को टारगेट करने के लिए फायर किए गए इन रॉकेट और मिसाइल को भारतीय डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही न्यूट्रलाइज कर दिया जिसके बाद इनके अवशेष खेतों में आकर गिरे हैं. प्रशासन लगातार लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील कर रहा है.

अमृतसर में चल रही थी मॉक ड्रिल

पाकिस्तान ने जब ये नापाक हरकत की उसी दौरान अमृतसर में मॉक ड्रिल चल रही थी. पूरे शहर की बिजली बंद कर दी गई थी. इस मौके पर अमृतसर के पब्लिक रिलेशन अधिकारी की और से मैसेज जारी किया गया कि लोग घबराएं मत, प्रशासन की और से दोबारा ब्लैक आउट किया गया है. आप लोग घरों से बाहर मत निकलें और ना ही बाहर निकल कर इकट्ठा हो. और लाइट बंद कर रखे मोबाइल फोन भी बंद रखें.

पुंछ में फायरिंग

पाकिस्तान सीमापर लगातार फायरिंग कर रहा है. पुंछ सेक्टर में उसकी फायरिंग में 13 नागरिकों की मौत हो गई और 59 लोग घाल हो गए. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय ने बताया कि घायलों में से 44 लोग पुंछ के हैं.

सैन्य अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की सेना जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास कई क्षेत्रों में भारी गोलाबारी कर रही है, जिनका भारतीय सेना जवाब दे रही है. एक सैन्य अधिकारी ने कहा, सात और आठ मई की रात के दौरान पाकिस्तानी सैन्य चौकियों ने बिना किसी उकसावे के जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास के क्षेत्रों कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर में छोटे एवं बड़े हथियारों से गोलीबारी की. अधिकारी ने कहा, भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया.

Related Articles

Back to top button