July 8, 2025 1:15 am
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
उत्तरप्रदेश

नायक के अनिल कपूर बने यूपी के मंत्री जी… ऑन द स्पॉट कर दिया दो अधिकारियों को सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण बॉलीवुड फिल्म के नायक के हीरो अनिल कपूर के स्टाइल में नजर आए. वो रामनगर पीजी कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम के बाद जब समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण कॉलेज परिसर स्थित समाज कल्याण विभाग के हॉस्टल का इंस्पेक्शन करने पहुंचे तो वहां भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगीं.

मंत्री ने पांच लाख रुपये के रख-रखाव और रंग-रोगन कार्य का जायजा लिया तो उन्हें गड़बड़ियां नजर आईं. मंत्री जी ने मौके पर ही खर्च का हिसाब-किताब मांगा लेकिन मौजूद अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. जब अधिकारी केवल बिजली के तार और मामूली पुताई दिखाकर बात टालने लगे तो मंत्री गुस्से से लाल हो गए. मंत्री ने वहीं मौके पर ही ‘नायक स्टाइल’ में ऐलान कर दिया कि समाज कल्याण अधिकारी और छात्रावास अधीक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित!

यह कोई दिखावटी बयान नहीं था, बल्कि पूरी कार्रवाई कैमरे में रिकॉर्ड हुई. मंत्री असीम अरुण ने मामले को लेकर रविवार शाम ही अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार. आज बाराबंकी स्थित रामनगर पी.जी. कॉलेज में संचालित छात्रावास का निरीक्षण कर पाया कि मरम्मत हेतु आवंटित 5 लाख के सापेक्ष कार्य बेहद कम हुआ है.

उन्होंने आगे लिखा कि इसमें संलिप्त जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सुषमा वर्मा एवं छात्रावास अधीक्षक श्री संतोष कुमार कनौजिया को निलंबित किया गया है. उप निदेशक समाज कल्याण, अयोध्या मंडल एवं अधिशासी अभियंता, यूपीसीडीको को गहन जांच कर आज शाम तक प्रारंभिक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.

मंत्री ने यह भी साफ किया कि छात्रावासों के लिए आगामी दिनों में 10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी, लेकिन पिछली दी गई राशि का हिसाब लिया जाएगा और जो गड़बड़ी हुई है उसकी वसूली भी तय मानी जाए. फिलहाल जांच की जिम्मेदारी समाज कल्याण विभाग अयोध्या के डिप्टी डायरेक्टर को सौंपी गई है.

Related Articles

Back to top button