July 8, 2025 1:28 am
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
राजस्थान

बस इतनी सी थी गलती, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला… भीलवाड़ा में युवक की मॉब लिंचिंग

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के अति संवेदनशील कस्बे जहाजपुर में एक बार फिर साम्प्रदायिक तनाव फैल गया. इस कारण कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जहाजपुर में शुक्रवार शाम को एक युवक की कार, समुदाय विशेष के आलू-प्याज लगाने वाले व्यक्ति के ठेले से टकरा गई. इससे आक्रोशित लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर डाली. इसके कारण हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया और जहाजपुर थाने के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन करने लग गए.

वहीं, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव सहित विधायक गोपीचंद मीणा भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान हिंदू संगठनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. जहाजपुर के पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पारीक ने बताया कि यह घटना अचानक हुई है, जिसमें टोंक शहर के चार युवक कार लेकर जहाजपुर आए थे. उनकी कार का अचानक संतुलन बिगड़ने से वह आलू प्याज के एक ठेले से टकरा गई. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवार युवक सीताराम को पीट-पीटकर लोगों ने मार डाला.

भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शुक्रवार शाम जहाजपुर कस्बे में घटना हुई है जिसमें एक युवक की जान चली गई है. इस संबंध में पुलिस अनुसंधान कर रही है कई लोगों से पूछताछ भी चल रही है इसमें जो भी अग्रिम कार्रवाई होगी वह की जाएगी.

हिंदू परिषद ने किया ऐलान

इस घटना के विरोध में पिछले दस महीने से जहाजपुर के किले के मंदिर भगवान पीतांबर राय महाराज की जलझूलनी का कार्यक्रम अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं, विश्व हिंदू परिषद ने इस घटना का विरोध किया. विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री विजय ओझा ने बताया- हिंदू युवक की निर्मम हत्याकर दी गई, जिससे सकल हिंदू समाज में भयंकर रोष व्याप्त है. इसको देखते हुए संगठन आह्वान करता है कि संपूर्ण भीलवाड़ा जिले में मोहर्रम के ताजिए कहीं से भी नहीं निकलने दिए जाएंगे. विहिप की घोषणा के बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button