महाराष्ट्र
पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं. पूछताछ में कई खुलासे भी हो रहे हैं. अब मुंबई क्राइम ब्रांच टीम की पूछताछ में 26/11 आतंकी साजिश में शामिल तहव्वुर ने बताया कि वह पाकिस्तान सेना का भरोसेमंद एजेंट था, जिसे खलीज युद्ध के दौरान सऊदी अरब भेजा गया था. उसका यह भी दावा है कि डेविड हेडली ने लश्कर-ए-तैयबा के साथ कई ट्रेनिंग सेशन किए थे.
सूत्रों के अनुसार, तहव्वुर हुसैन राणा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान सेना का भरोसेमंद एजेंट हुआ करता था, जिसे खलीज युद्ध के दौरान सऊदी अरब भेजा गया था. उसने यह भी दावा किया कि उसके सहयोगी डेविड हेडली ने लश्कर-ए-तैयबा के साथ कई ट्रेनिंग सेशन किए थे, और लश्कर मुख्य रूप से जासूसी नेटवर्क के रूप में काम करता है.