July 8, 2025 3:36 pm
ब्रेकिंग
फिल्मों में अब बरसात क्यों नहीं होती? सिल्वर स्क्रीन पर पड़ा सूखा, कहां खो गए रिमझिम और रोमांस के तर... यश दयाल को हो सकती है 10 साल की जेल, पीड़ित लड़की ने दिया ये सबूत पहले फोन, फिर बाइक और अब ट्रैक्टर… राजस्थान में एक ही महीने में कांग्रेस विधायक 3 बार हुए चोरी का शि... गर्मी के फल फालसा और जामुन में कौन है ज्यादा फायदेमंद? यहां जानें अतिथि देवो भवः का क्या होगा! पर्यटकों के खिलाफ कई देशों में बढ़ रहा स्थानीय लोगों का गुस्सा, आखिर क्... क्या ChatGPT की वाट लगा देगा मस्क का Grok 4? इस दिन होगा लॉन्च राफेल पर बड़ा खुलासा! ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के दावे पर अब कंपनी ने दी असली जानकारी, शेयर में ह... शिव को इतना प्रिय क्यों है बेलपत्र…सावन में इसे चढ़ाने का महत्व क्यों बढ़ जाता है ? पूर्णिया कांड का असली ‘विलेन’, तांत्रिक ही बन गया तांत्रिक का दुश्मन, कैसे गांववालों को भड़काया? पूर... बिहार की मूल निवासी महिलाओं को ही 35% आरक्षण, नीतीश सरकार ने किया ऐलान
पंजाब

कलयुगी बेटे और बहु ने बुजुर्ग मां को जानवरों की तरह पीटा, हैरान कर देगा मामला

अबोहर: करोड़ों की संपत्ति और घर हड़पने की लालच में एक बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी बुज़ुर्ग मां की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पिटाई की पूरी वारदात घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी आरोपी पति-पत्नी 8 बार बुज़ुर्ग महिला को पीट चुके हैं, जिसकी शिकायतें थाने में दर्ज हैं।

सीतो रोड लूना नर्सिंग होम के सामने रहने वाले जगदीश लाल की पत्नी गुरजीत कौर (60) इस समय सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि उनके पति का देहांत हो चुका है और उनके पास करीब 4 करोड़ रुपये का मकान और 40 एकड़ ज़मीन है। इसमें से 5 एकड़ ज़मीन उनके नाम है, जबकि बाकी 35 एकड़ ज़मीन दोनों बेटों के नाम है। विधवा महिला ने बताया कि उसका बड़ा बेटा मंगल और बहू डिंपल उसे मारकर उसकी ज़मीन और घर पर कब्ज़ा करना चाहते हैं। इसी कारण पिछले 2 वर्षों में 8 बार मारपीट कर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि जब वह एक मिस्त्री से अपनी रसोई की मरम्मत करवा रही थीं, तभी बेटा और बहू ने अचानक मारपीट शुरू कर दी। CCTV फुटेज में बेटा गले में साफा डालकर मां को नीचे दबाए बैठा दिखाई देता है, और बहू उसे लगातार थप्पड़ मारती दिख रही है। बाद में पड़ोसियों ने किसी तरह पीड़िता को छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दोनों ने ज़मीन और घर के नाम पर लाखों रुपये का कर्ज़ लिया है और नशे की लत में डूबे हुए हैं। उन्होंने बताया कि बहू अक्सर शराब पीकर मारपीट करती है। बुज़ुर्ग महिला ने पुलिस से मांग की है कि बेटे और बहू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में थाना नंबर-1 के इंचार्ज परमजीत कुमार ने कहा कि जैसे ही एमएलआर (चिकित्सकीय रिपोर्ट) मिलती है, मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button