July 9, 2025 12:16 am
ब्रेकिंग
मेरे श्रद्धेय काका, अब कहाँ महफिल में, गुदगुदी और ठहाका - महावीर अग्रवाल पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर अब सरकारी कर्मचारी को बिना अनुमति गिरफ्तार नहीं कर सकेगी पुलिस, कहां बना ये नया नियम? मंत्री गुलाबो देवी के सड़क हादसे का CCTV, देखें कैसे एक-दूसरे से टकराईं गाड़ियां प्रॉपर्टी विवाद, 4 लाख में सुपारी और 3 शूटर… अशोक साव ने ही गोपाल खेमका को मरवाया, पटना पुलिस का खुल...
सरगुजा संभाग

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के करकमलों से रौनियार विवाह दर्पण पत्रिका हुई लोकार्पित

● औपचारिक विमोचन उपरांत पत्रिका हुई लोकार्पित मुख्यमंत्री जी के बगिया स्थित निवास पर भेंट

 

● समाज द्वारा रौनियार जाति को केंद्रीय ओबीसी सूची में जोड़ने रखी मांग
● मुख्यमंत्री ने कहा पत्रिका से समाज की नई पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणा

पत्थलगांव–/ रौनियार (गुप्ता) समाज के अनुषंगी घटक रौनियार दर्पण परिवार द्वारा प्रकाशित पुस्तक रौनियार नागरिक अलंकरण सह वैवाहिक स्मारिका भाग-2 का औपचारिक का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के हाथों 21 जून को हुआ। मुख्यमंत्री जी ने अपने गृह ग्राम बगिया स्थित निवास पर रौनियार दर्पण परिवार एवं समाज के विशिष्ट प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पर पत्रिका को आमजनों के लिए लोकार्पित किया। पत्रिका में मुख्यमंत्री जी का शुभकामना संदेश भी प्रकाशित हुआ है।
रौनियार दर्पण पत्रिका हेतु सरगुजा सांसद चिन्तामणि महाराज जी और रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने भी शुभकामना संदेश देकर समाज की ख्याति, उन्नति और सफलता की कामना की है। उल्लेखनीय है पत्रिका का औपचारिक विमोचन कुछ ही दिन पूर्व माननीय सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी के द्वारा हुआ है।
पत्रिका का अवलोकन करने के बाद माननीय मुख्यमंत्री श्री साय जी ने इसके कलेवर, सामग्री, प्रेरक लेख एवं वैवाहिक डाटा संकलन कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पत्रिका में प्रकाशित सुयश, मिसाल और उपलब्धि खण्ड सराहनीय है। राजनीति के क्षेत्र में समाज के बढ़ते कदम के लिए उन्होंने समाज को बधाई दी। आगे उन्होंने कहा कि समाज की नई पीढ़ी को पत्रिका से अवश्य प्रेरणा मिलेगी, शादी विवाह के रिश्ते आसानी से तय होंगे और आने वाले समय में समाज के लोग और उल्लेखनीय सफलता और सम्मान हासिल करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने नारी शक्तियों के लिए आशीर्वाद देते हुए रौनियार दर्पण के संपादक मंडल की सराहना की और कहा मोबाइल के युग में पत्रिका का प्रकाशन बहुत ही सार्थक कार्य है। पूरी टीम बधाई की पात्र है।
इस मुलाकात के दौरान रौनियार समाज के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश संयोजक श्री प्रमोद गुप्ता, आकाश गुप्ता एवं दर्पण के संयोजक यतींद्र गुप्ता के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री जी से रौनियार जाति को केंद्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल कराने के मांग का ज्ञापन सौंपा और माननीय मुख्यमंत्री जी से इस पर संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री जी ने मांग को स्वीकार किया तथा अन्य राज्यों से आवश्यक दस्तावेज जुटाकर रायपुर में भेंट करने की बात कही और समुचित पहल का आश्वासन दिया।
लोकार्पण के उपरांत समाज की ओर से मुख्यमंत्री जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय जी के संयुक्त चित्र से सुसज्जित आकर्षक आभार प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत जशपुर सालिक साय जी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। समाज ने उन्हें भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में समाज की ओर से गडला इकाई के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, आकाश गुप्ता, कल्याण प्रसाद गुप्ता, नारायण गुप्ता, अवध किशोर गुप्ता, रोहित गुप्ता, परमेश्वर गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।
रौनियार दर्पण पत्रिका परिवार से संयोजक यतींद्र गुप्ता, अध्यक्ष ज्योति गुप्ता, जिला प्रभारी नीलू गुप्ता, वितरण प्रभारी राधेश्याम गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता आदि सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button