July 8, 2025 9:14 pm
ब्रेकिंग
प्रॉपर्टी विवाद, 4 लाख में सुपारी और 3 शूटर… अशोक साव ने ही गोपाल खेमका को मरवाया, पटना पुलिस का खुल... 1 नवंबर से दिल्ली-NCR में लागू होगी नो-फ्यूल पॉलिसी, पहले से इतने सख्त होंगे नियम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश भा... 11 तारीख…11.30 बजे, सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात 1 करोड़ 70 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड कर चुके आरोपी प्रयागराज एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 11 राज्यों में दर्ज ... “बंदूक छोड़िए, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई”, जंगलों में छिपे नक्सलियों को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की... ’10 साल में एक बाल उखाड़ नहीं पाए तो आगे क्या…’ दीपक बैज पर पलटवार करते हुए ये क्या बोल गए सांसद बृज... नैनो डीएपी किसानों के लिए वरदान, ठोस डीएपी उर्वरक का स्मार्ट विकल्प नशे में धुत महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा! नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, वीडियो हुआ वायरल 20 पेटी एमपी की शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया 17 लाख का सामान
बिहार

दूल्हे को लगा भाई है, धूमधाम से किया दुल्हन के बॉयफ्रेंड का स्वागत… तभी दिखा कुछ ऐसा कि मच गया हंगामा

बिहार के बेगूसराय में एक दुल्हन शादी करके ससुराल पहुंची. दूसरे दिन एक युवक भी उसकी ससुराल पहुंचा. कहने लगा कि वो दुल्हन का भाई है. तीन घंटे बाद जब ससुरालियों ने देखा कि युवक को दुल्हन के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है, इससे उन्हें शक हुआ. फिर उससे पूछा गया कि तुम दुल्हन के भाई कैसे लगते हो? वो बातों को घुमाने लगा. थोड़ी देर बाद उसकी पोल खुली तो वहां हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. दूल्हे के होश तो तब फाख्ता हो गए जब दुल्हन ने भी कहा कि युवक उसका बॉयफ्रेंड हैं और वो उसी के साथ रहना चाहती है.

जब दुल्हन अपने आशिक के साथ शादी करने के लिए जिद करने लगी तो उसके पिता-भाई को बुलाया गया. परिवार ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की. लेकिन वो जिद पर अड़ी रही. दूल्हा पक्ष ने फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल दूल्हा, दुल्हन और उसके आशिक को थाने में बुलाया गया है. तीनों से बात की जा रही है.

मामला तेयाय थाना क्षेत्र के दादपुर गांव का मामला है. यहां दादपुर निवासी विश्वजीत पासवान की शादी 16 अप्रैल को हिन्दू रीति-रिवाज के बड़ धूमधाम से बड़ी बलिया निकासी प्रकाश पासवान की पुत्री कल्पना कुमारी से विधि-विधान से हुई. उसके बाद दुल्हन जब ससुराल पहुंची तो दुल्हन का स्वागत किया गया. लेकिन दूसरे दिन कहानी में नया मोड़ आया. दुल्हन का बॉयफ्रेंड नीतीश कुमार, भाई बनकर उसकी ससुराल आ पहुंचा. दूल्हे ने साला समझकर दुल्हन के बॉयफ्रेंड का स्वागत किया.

आशिक के साथ शादी करना चाहती है दुल्हन

कुछ ही घंटे बाद नीतीश को दुल्हन के साथ रोमांस करते ससुरालियों ने देख लिया. फिर शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा. ससुरालियों ने दुल्हन के परिवार वालों को बुला लिया. दुल्हन तब अपने आशिक के साथ शादी की जिद करने लगी.

बोली- हम स्कूल टाइम से एक दूसरे से प्यार करते हैं. पापा-मम्मी ने लेकिन मेरी यहां शादी करवा दी. मैं यह शादी नहीं करना चाहती थी. मैं अभी भी इसी के साथ शादी करना चाहती हूं. दुल्हन की जिद देख दूल्हे विश्वजीत पासवान ने पुलिस को जानकारी दी. फिलहाल दूल्हा विश्वजीत, दुल्हन कल्पना और उसके आशिक नीतीश को थाने बुलाया गया है. तीनों फिलहाल थाने में हैं.

Related Articles

Back to top button