देश
Amazon से खरीददारी, PayPal से पेमेंट…भारत को दहलाने के लिए आतंकियों ने कैसे किया इनका इस्तेमाल?

वैश्विक आतंकी वित्तपोषण पर नजर रखने वाली संस्था FATF ने खुलासा किया है कि कैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेस का इस्तेमाल आतंकी हमलों के लिए किया जा रहा है. FATF ने अपनी रिपोर्ट में पुलवामा आतंकी हमले और गोरखनाथ मंदिर की घटना का जिक्र किया. एजेंसी ने स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररिज्म के बारे में भी बताया. उसने कहा कि कुछ आतंकवादी संगठनों को सरकारों से वित्तीय और अन्य प्रकार का समर्थन होता रहा है.
बता दें कि 2019 के पुलवामा हमले में 40 जवान मारे गए थे. जबकि 3 अप्रैल, 2022 को गोरखनाथ मंदिर में घुसपैठ की कोशिश की गई थी. इसमें इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड द लेवेंट (आईएसआईएल) की विचारधारा से प्रभावित एक व्यक्ति ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.