हापुड़ में मंत्री गुलाबो देवी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में योगी सराकर में शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हो गईं. पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर शिक्षा मंत्री के काफिले में चल रही गाडियां आपस में टकरा गईं. हादसे में मंत्री गुलाबो देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि मंत्री गुलाबो देवी का काफिला दिल्ली से बिजनौर जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया.
बता दें कि गुलाबो देवी योगी आदित्यनाथ सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं. 2022 में भी लगातार 5वीं बार चुनाव जीतकर गुलाबो देवी योगी मंत्रिमंडल की सबसे सीनियर महिला राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनीं. गुलाबो देवी संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सीट से विधायक हैं. चंदौसी के ही कन्या इंटर कॉलेज में राजनीति विज्ञान की शिक्षिका और फिर इसी स्कूल में प्रिंसिपल के तौर पर उन्होंने जिम्मेदारी संभाली है.