दिल्ली/NCR
दिल्ली: मजनू का टीला में डबल मर्डर, युवती और 6 महीने की मासूम को चाकू से गोदकर मार डाला

नॉर्थ दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में मंगलवार को डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. यहां एक घर में एक युवती और 6 महीने की बच्ची की हत्या की गई है. वहीं युवती का एक साथी फरार हो गया है जिस पर हत्या का शक जताया जा रहा है. युवती और बच्ची के मर्डर की बात जब पड़ोसियों को पता चली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सिविल लाइन थाना पुलिस फिलहाल फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
पड़ोसियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कमरे के अंदर 22 साल की युवती और 6 महीने की मासूम की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी. पुलिस ने शवों को बरामद किया है और परिजनों को सूचना दी है. पुलिस अब मौके से सबूतों को इकट्ठा करने में जुटी है. फॉरेंसिक टीम वारदात के सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है.