July 8, 2025 9:17 pm
ब्रेकिंग
अब सरकारी कर्मचारी को बिना अनुमति गिरफ्तार नहीं कर सकेगी पुलिस, कहां बना ये नया नियम? मंत्री गुलाबो देवी के सड़क हादसे का CCTV, देखें कैसे एक-दूसरे से टकराईं गाड़ियां प्रॉपर्टी विवाद, 4 लाख में सुपारी और 3 शूटर… अशोक साव ने ही गोपाल खेमका को मरवाया, पटना पुलिस का खुल... 1 नवंबर से दिल्ली-NCR में लागू होगी नो-फ्यूल पॉलिसी, पहले से इतने सख्त होंगे नियम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश भा... 11 तारीख…11.30 बजे, सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात 1 करोड़ 70 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड कर चुके आरोपी प्रयागराज एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 11 राज्यों में दर्ज ... “बंदूक छोड़िए, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई”, जंगलों में छिपे नक्सलियों को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की... ’10 साल में एक बाल उखाड़ नहीं पाए तो आगे क्या…’ दीपक बैज पर पलटवार करते हुए ये क्या बोल गए सांसद बृज... नैनो डीएपी किसानों के लिए वरदान, ठोस डीएपी उर्वरक का स्मार्ट विकल्प
दिल्ली/NCR

दिल्ली: मजनू का टीला में डबल मर्डर, युवती और 6 महीने की मासूम को चाकू से गोदकर मार डाला

नॉर्थ दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में मंगलवार को डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. यहां एक घर में एक युवती और 6 महीने की बच्ची की हत्या की गई है. वहीं युवती का एक साथी फरार हो गया है जिस पर हत्या का शक जताया जा रहा है. युवती और बच्ची के मर्डर की बात जब पड़ोसियों को पता चली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सिविल लाइन थाना पुलिस फिलहाल फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

पड़ोसियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कमरे के अंदर 22 साल की युवती और 6 महीने की मासूम की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी. पुलिस ने शवों को बरामद किया है और परिजनों को सूचना दी है. पुलिस अब मौके से सबूतों को इकट्ठा करने में जुटी है. फॉरेंसिक टीम वारदात के सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है.

निखिल पर हत्या का शक

पुलिस ने बताया कि मृतक युवती का नाम सोनल है और उसकी उम्र 22 साल है और 6 महीने की बच्ची का नाम यशिका है. सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोनल के बॉयफ्रेंड पर हत्या का शक है. यशिका सोनल की दोस्त की बेटी है. सोनल अपने बॉयफ्रेंड निखिल के साथ लिव इन में रहती थी. अपने बॉयफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद सोनल वहां से भाग आई थी और मजनू का टीला में रहने वाली अपनी दोस्त रश्मि के घर आ गई थी.

मासूम को भी नहीं छोड़ा

जब रश्मि घर पर नहीं थी उस वक्त निखिल आ गया और उसने फिर से सोनल से झगड़ा करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि निखिल ने सोनल पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान उसने 6 महीने की बच्ची को भी नहीं छोड़ा और उसे भी चाकू गोदकर मार डाला. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी गई है.

Related Articles

Back to top button