July 8, 2025 9:21 pm
ब्रेकिंग
कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर अब सरकारी कर्मचारी को बिना अनुमति गिरफ्तार नहीं कर सकेगी पुलिस, कहां बना ये नया नियम? मंत्री गुलाबो देवी के सड़क हादसे का CCTV, देखें कैसे एक-दूसरे से टकराईं गाड़ियां प्रॉपर्टी विवाद, 4 लाख में सुपारी और 3 शूटर… अशोक साव ने ही गोपाल खेमका को मरवाया, पटना पुलिस का खुल... 1 नवंबर से दिल्ली-NCR में लागू होगी नो-फ्यूल पॉलिसी, पहले से इतने सख्त होंगे नियम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश भा... 11 तारीख…11.30 बजे, सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात 1 करोड़ 70 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड कर चुके आरोपी प्रयागराज एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 11 राज्यों में दर्ज ... “बंदूक छोड़िए, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई”, जंगलों में छिपे नक्सलियों को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की... ’10 साल में एक बाल उखाड़ नहीं पाए तो आगे क्या…’ दीपक बैज पर पलटवार करते हुए ये क्या बोल गए सांसद बृज...
मध्यप्रदेश

मां ने ढाई महीने के बच्चे को गला दबाकर मारा, कहा- बीमारी से हुई मौत, सजा दिलाने के लिए पिता ने 2 साल इकट्ठा किए सबूत

मध्य प्रदेश के रीवा में एक मां ने अपने ही ढाई माह के बेटे को मौत के घाट उतार दिया, यह सब करने के बाद 2 साल तक वह घटना को लेकर झूठ बोलती रही. हालांकि, पति ने न्याय के लिए संघर्ष जारी रखा. उसने पत्नी के खिलाफ सबूत इकट्ठे किए और दो साल तक अपने ढाई माह के मासूम बच्चे को न्याय दिलाने के लिए थाने और एसपी कार्यालय के चक्कर काटता रहा. पति-पत्नी के बीच हुई बातचीत के ऑडियो क्लिप से इस हत्याकांड का खुलासा हुआ.

पूरी घटना रीवा जिले के मनगंवा थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां 6 जनवरी 2023 को एक मां ने अपने ढाई माह के मासूम बच्चे का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था. घटना के बाद महिला सभी को गुमराह करते हुए बेटे की मौत बीमारी के चलते होने की बात कहती रही. लेकिन बच्चे के पिता को बेटे की हत्या का शक था. जिसको लेकर वह लगातार थाने के चक्कर लगाता रहा. बच्चे के पिता प्रकाश गुप्ता को फोन कॉल कर उसकी पत्नी ने इस हत्या की जानकारी दी थी.

आडियो रिकार्डिंग से हुआ हत्या का खुलासा

पति के मोबाइल में बातचीत की आडियो रिकार्डिंग सेव हो गई थी, जिसमें ढाई माह के बच्चे मृतक लक्ष्य उर्फ धैर्य गुप्ता की मौत के बारे में मां प्रिया गुप्ता और पिता प्रकाश गुप्ता के बीच बातचीत हो रही थी. पुलिस ने पत्नी के बीच हुई मोबाइल फोन पर बातचीत की जांच एफ एस एल भोपाल से कराई गई. ऑडियो क्लिप रिकॉर्डिंग और पीएम रिपोर्ट और अन्य सबूतों से इस हत्याकांड का खुलासा हुआ.

मां ने की ढाई महीने के बच्ची की हत्या

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मां से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. पुलिस ने बताया की आरोपी महिला को अपने पति पर शक था कि उसका किसी दूसरी महिला से संबंध है. इसी को लेकर उसका घटना वाले दिन अपने पति से फोन पर विवाद हुआ था. उस दिन महिला काफी गुस्से में थी, उसका बच्चा उसके साथ मेरे कमरे में था. सुबह 04.00 बजे बच्चा लक्ष्य जग गया था. गुस्से में उसने उसे दूध पिलाया, जिसके बाद उसने उल्टी कर दिया.

आरोपी मां को भेजा गया जेल

उस दिन महिला काफी गुस्से में थी और उसने बच्चे का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद बेटे को पलंग पर लेटा कर ऊपर से कंबल ढक दिया था और बच्चे की मौत बीमारी से होने की कहानी सब को बताई थी. लेकिन पति को उस पर शक था. पुलिस ने महिला का बयान लेने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button