मध्यप्रदेश
बागेश्वर धाम के पास दीवार ढही: एक महिला की मौत, 11 घायल; अस्पताल पर उठे सवाल

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार की सुबह बागेश्वर धाम के पास एक ढाबे की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की अनीता देवी (पति राजू) की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए. ये सभी बागेश्वर धाम महाराज के दर्शन के लिए आए थे और रात में ढाबे में रुके हुए थे.
हादसा रात करीब 3:30 बजे हुआ, जब वो सो रहे थे. अचानक दीवार भरभराकर गिर गई और सभी उसके नीचे दब गए. लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने फंसे हुए श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया.