चाकू के साथ गिरफ्तार हुआ शख्स, मेडिकल कराने पहुंची पुलिस… फिर चकमा देकर हुआ फरार

मध्य प्रदेश के उज्जैन में आर्म्स एक्ट के मामले में पकड़ा गया आरोपी पुलिस की कैद से उस वक्त फरार हो गया, जब पुलिस उसे लेकर मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंची थी. आरोपी का मेडिकल चल रहा था कि इस बीच जैसे ही उसे मौका मिला. वह तुरंत वहां से गायब हो गया. इस बात की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने उसे चाकू के साथ गिरफ्तार किया था.
उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र की धन्नालाल की चाल में रहने वाले विशाल नाम के युवक को पुलिस ने हरिफाटक ओवरब्रिज से चाकू के साथ पकड़ा था. विशाल को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसका मेडिकल करवाने के लिए चरक अस्पताल ले गई थी. जहां विशाल का मेडिकल करवाया जा रहा था कि तभी वह अचानक सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर गायब हो गया. इस मामले में एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है.