सराफा व्यापारी की चलती कार में अचानक लगी आग, लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात जलकर राख

मंडला : मंडला जिले में एक सराफा व्यापारी की कार में अचानक आग लग गई। हादसे में व्यापारी के लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात जलकर राख हो गए। मामला जिला मुख्यालय के महाराजपुर थाना चौकी हृदयनगर का है। जहां सोना चांदी के व्यापारी की कार में अचानक आग लग गई। घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। हादसे में कार सवार दोनों व्यक्ति सुरक्षित हैं। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। सोने चांदी के व्यापारी अरुण सोनी अपने एक दोस्त के साथ हुंडई कार से मंडला से मुनु गांव के साप्ताहिक बाजार जा रहे थे। चौगान गांव के पास झीना घाट में उनकी कार में अचानक आग लग गई। धुआं देखते ही दोनों ने कार रोक दी और बाहर निकल गए।
उन्होंने कार में रखी सोने-चांदी की पेटी को निकालने की कोशिश की। लेकिन आग तेजी से फैल गई। जिसके कारण लाखों रुपए के जेवरात जलकर राख हो गए और कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। हृदयनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।