July 9, 2025 12:07 am
ब्रेकिंग
मेरे श्रद्धेय काका, अब कहाँ महफिल में, गुदगुदी और ठहाका - महावीर अग्रवाल पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर अब सरकारी कर्मचारी को बिना अनुमति गिरफ्तार नहीं कर सकेगी पुलिस, कहां बना ये नया नियम? मंत्री गुलाबो देवी के सड़क हादसे का CCTV, देखें कैसे एक-दूसरे से टकराईं गाड़ियां प्रॉपर्टी विवाद, 4 लाख में सुपारी और 3 शूटर… अशोक साव ने ही गोपाल खेमका को मरवाया, पटना पुलिस का खुल...
उत्तरप्रदेश

बर्थडे पार्टी में महिला को पिलाया ‘नशीला जाम’, पीते ही खो बैठी सुध-बुध, होश आते ही लगी चिल्लाने

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक विधवा महिला ने आरोप लगाया है कि उसके घर किराए पर रहने वाले शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि पहले आरोपी ने महिला को अपने घर बर्थडे पार्टी का बहाने करके बुलाया और फिर उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी. इसके बाद उसने महिला का रेप किया. अब महिला ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है.

महिला का आरोप है कि जब उसने शख्स का विरोध किया तो उसने महिला को शादी का झांसा दिया और कई महीनों तक उसका शोषण करता रहा. वह लगातार महिला से शादी करने की बात कहता था. इस दौरान महिला प्रेग्नेंट हो गई तो उसने महिला का गर्भपात (abortion) तक करा दिया. जब महिला ने शादी की जिद की तो वह महिला से ये कहकर भाग गया कि उसका ट्रांसफर हो गया है.

बेहोशी की हालत में किया रेप

विधवा महिला लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी में अपनी सात साल की बेटी के साथ रहती है. उसके घर पर किराए पर गोमतीनगर ऑडिट भवन का कर्मचारी रहता था, जिसका नाम हेमंत प्रताप उर्फ राजन है, जिसने महिला के साथ दुष्कर्म किया. इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत की है कि हेमंत उसके घर पर किराए पर रहता था. उसने महिला को बर्थडे पार्टी में बुलाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और जब महिला बेहोश हो गई तो उसका रेप किया.

महिला की बात को टालता रहा

इसके बाद उसने महिला से शादी करने का वादा किया और पांच महीने तक उसका शोषण करता रहा. जब महिला प्रेग्नेंट हुई तो उसने महिला को दवाई खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया. इसके बाद वह धीरे-धीरे रात के समय में किराए के मकान यानी महिला के घर से अपना सामान ले जाने लगा. जब भी महिला उससे बात करने की कोशिश करती तो वह टाल देता था.

पुलिस ने किया केस दर्ज

महिला का ये भी कहना है कि एक दिन वह हेमंत से मिलने के लिए ऑडिट भवन पहुंची, जहां हेमंत उन्हें पहले ही गेट पर मिल गया. जब उन्होंने हेमंत से बात करने की कोशिश की तो हेमंत भड़क गया और उसने महिला के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. अब इस मामले में महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला ने शिकायत की है, जिसकी जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button