August 4, 2025 8:43 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
दिल्ली/NCR

दिल्ली: ज्यादा उम्र के बावजूद 71 वाहनों को क्यों नहीं किया गया जब्त? जानिए 2 दिन में कितना हुआ एक्शन

दिल्ली में ज्यादा उम्र के वाहनों पर एक्शन लिया जा रहा है. इनके पेट्रोल भरने पर बैन लगा दिया गया है. इनके पेट्रोल भरने पर रोक लगाने के दूसरे दिन सामने आया कि कैमरे में 78 ओवरएज गाड़ियां कैद हुई, लेकिन सिर्फ 7 गाड़ियों को ही जब्त किया गया.

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के निर्देशों के तहत, दिल्ली भर के पेट्रोल पंपों को मंगलवार से ओवरएज वाहनों को पेट्रोल- डीजल नहीं देने के लिए कहा गया है. अधिकारियों के मुताबिक, कैमरों में 78 ओवरएज गाड़ियां देखी गईं. हालांकि, सिर्फ सात वाहन जब्त किए गए – एक वाहन परिवहन विभाग ने जब्त किया और तीन-तीन दिल्ली पुलिस और एमसीडी ने जब्त किए.

पेट्रोल पंप पर कम हुई गाड़ियों की तादाद

परिवहन विभाग के सूत्रों ने कहा कि 78 वाहन अधिक उम्र के पाए गए, लेकिन उन्हें जब्त नहीं किया गया क्योंकि उनके पास नो-ओबजेकशन सेर्टिफिकेट थे. वहीं, इससे पहले मंगलवार को 80 वाहन जब्त किए गए थे.

दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निश्चल सिंघानिया ने कहा कि पेट्रोल पंपों पर बुधवार बहुत सुस्त दिन था. पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की तादाद काफी कम रही. साथ ही उन्होंने कहा जहां वाहनों की तादाद पेट्रोल पंप पर कम थी. वहीं, शायद ही कोई ओवरएज वाहन आया हो. उन्होंने कहा कि पहले दिन देखी गई तकनीकी समस्याओं को बुधवार को काफी हद तक सुलझा लिया गया, लेकिन कैमरा प्लेसमेंट में सुधार की जरूरत है.

ओवरएज वाहन ही नहीं करते ज्यादा प्रदूषण

एक और पेट्रोल पंप मालिक ने कहा, अगर हम 60 गाड़ियों में से दूसरे दिन सिर्फ 7 पकड़ पा रहे हैं तो पुनर्विचार की जरूरत है. उन्होंने कहा, हम सभी चाहते हैं कि प्रदूषित वाहन सड़क से हट जाएं, लेकिन अधिक उम्र वाले वाहन हमेशा सबसे अधिक प्रदूषित नहीं होते हैं अगर उनका रखरखाव ठीक से किया जा रहा हो. उन्होंने आगे कहा, दूसरी तरफ, एक नए वाहन का अगर ठीक से रखरखाव नहीं किया जाता है, तो वो अधिक प्रदूषण पैदा करेगा. उन्होंने कहा कि यह देखने की जरूरत है कि क्या एनसीआर से ईंधन लेने वाले ओवरएज वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

मार्च 2025 तक दिल्ली में पुराने वाहनों की अनुमानित संख्या 60 से ज्यादा है. वहीं, 2023 में, 22,000 से ज्यादा ओवरएज वाहन जब्त किए गए थे, जबकि 2024 में 39,000 से अधिक वाहन जब्त किए गए और स्क्रैपिंग के लिए भेजे गए.

जहां बुधवार को सिर्फ 7 वाहनों को जब्त किया गया. वहीं, मंगलवार को 80 वाहनों को जब्त किया गया. वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, इसमें 67 दोपहिया, 12 चारपहिया और बाकी दूसरी कैटेगरी वाले शामिल हैं.

कब से लागू किए गए नियम

इस घोषणा के बाद कि 1 जुलाई से सभी ओवरएज वाहनों को न सिर्फ दिल्ली में ईंधन देने से मना कर दिया जाएगा बल्कि उन्हें जब्त कर लिया जाएगा और स्क्रैपिंग के लिए ले जाया जाएगा, सभी ईंधन पंपों को 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल से चलने वाले वाहनों और 10 साल से अधिक पुराने डीजल से चलने वाले वाहनों की पहचान करने के लिए तकनीक से लैस किया गया है. सीएनजी से चलने वाले वाहनों को कार्रवाई से छूट दी गई है.

आम आदमी पार्टी ने अधिक उम्र वाले वाहनों को ईंधन न देने के फैसले की आलोचना की है. पार्टी ने इस फैसले को जनविरोधी और कॉरपोरेट समर्थक करार देते हुए इसे ”तुगलकी” फरमान करार दिया.

Related Articles

Back to top button