August 6, 2025 5:47 pm
ब्रेकिंग
पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ
राजस्थान

एक कवर देती तो दूसरी गायब कर देती सामान…एक पति की दो पत्नियां, दोनों ही शातिर चोर, गजब है इनकी कहानी

राजस्थान के झुंझुनू में पुलिस ने दो चोर महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए चोरी का हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. इस कहानी में दो महिलाओं द्वारा की गई चोरियां तो शामिल हैं ही. साथ ही कहानी में रिश्तों का तानाबाना भी है. दोनों गिरफ्तार महिलाएं एक ही व्यक्ति की बीवियां हैं. यानी दोनों एक दूसरे की सौतन हैं. दोनों महिलाएं झुंझुनू में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करतीं थी.

दोनों ऑटो में सवार होकर लोगों के गहने और बैग्स चुराती थीं. शहर कोतवाली पुलिस को दोनों महिलाओं के पास गहने मिले हैं, जिनकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक है. चोरी के आरोप में गिरफ्तार की गईं महिलाओं के नाम सावित्री (30) और राजोदेवी (40) है. इन दोनों के पति का नाम शेर सिंह बावरिया है. दोनों आरोपी महिलाएं अलवर जिले के निमराना थाना के माधोसिंहपुरा की रहने वाली हैं.

ऑटो में सवारी बनकर चढ़तीं, फिर कर देतीं हाथ साफ

दोनों महिलाएं ऑटो में सवारी बनकर चढ़ती थीं और फिर चोरी को अंजाम देती थीं. एक महिला कवर देती और दूसरी चोरी करती थी. दोनों इतनी सफाई से चोरी करतीं थी कि किसी को पता नहीं चल पाता था. पुलिस ने एक चोरी के मामले की जांच की, तब इन दोनों महिलाओं के बारे में पता चला. 11 अप्रैल को मंडावा के भारू गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई.

व्यक्ति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के साथ झुंझुनूं के एक ज्वेलर्स शोरूम से एक लाख रुपये के गहने खरीदे. गहने खरीदकर वो ऑटो से घर आ रहा था, तभी गांधी चौक की ओर जाते समय प्रभात टॉकीज के पास तीन महिलाएं ऑटो में बैठीं. इसके कुछ देर बाद जब वो अपनी पत्नी के साथ उतरा तो उसे बैग की चेन खुली दिखी और उसमें गहने भी नहीं थे.

पुलिस ने की मामले की बारिकी से जांच

शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने बारिकी से मामले की जांच की. प्रभात टॉकीज से गांधी चौक तक की सीसीटीवी फुटेज खंगाली. इसी दौरन पुलिस ने संदिग्ध महिलाओं की पहचान कर ली. फिर आखिरकर चोरी करने वाली दोनों महिलाओं की गिरफ्तारी कर ली गई. पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह मान लिया है. आरोपी महिलाओं के पति की भूमिका भी जांची जा रही है.

पुलिस को महिलाओं के पति पर ये शक है कि वो चोरी के गहनों को बेचने में शामिल हो सकता है. हालांकि अभी तक इस मामले में पति के शामिल होने की बात साबित नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button