August 3, 2025 1:31 pm
ब्रेकिंग
पंजाब में अगले 3 घंटे भारी बारिश! 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी, लोगों से सावधान रहने की अपील पंजाब में बड़ा एनकाउंटर, पुलिस ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां भारी बारिश के बीच पंजाब को बड़ा खतरा! हालात पर लगातार नजर रख रही सरकार लुधियाना : मेयर से मिलने पहुंचे भाजपा पार्षदों का हंगामा, पुलिस ने दर्ज की FIR पंजाब के सीमावर्ती गांवों के रास्ते हुए बंद, लोग परेशान वाहनों को लेकर सख्त पाबंदी, सुबह से शाम तक अब... देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में शामिल पंजाब की ये City, चिंता में लोग पुलिस के हाथ लगी सफलता, 2 महिला सहित 6 काबू पंजाब के किसानों के लिए खुशखबरी, इस स्कीम की किश्त की जारी तेजधार हथियारों के साथ काट दिया युवक, कर दिए टुकड़े-टुकड़े
बिहार

दरभंगा: टेम्पो से खींचकर छेड़ा ..भड़क गई डांसर, तीन लोगों को चाकू से गोदा, पेट से निकाल दी आंत

बिहार के दरभंगा में एक महिला डांसर ने तीन युवकों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. महिला डांसर ने बताया कि उसने अपने बचाव में युवकों पर वार किया, क्योंकि वह महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. ऐसे में अपने बचाव में उसने चाकू मारकर तीन युवकों को घायल कर दिया. ये मामला बिरौल थाना क्षेत्र से सामने आया है , जहां के पोखराम गांव में प्रोग्राम के बाद टेम्पो से लौट रही पांच महिला डांसरों के साथ शिवनगर घाट चौक के पास कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की.

इस दौरान तीन युवकों ने एक महिला डांसर खुशी यादव को टेम्पो से बाल खींचकर उतार लिया. इसके बाद खुशी ने भी खुद की रक्षा के लिए चाकू से वार कर दिया. खुशी के वार से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं युवकों की पिटाई से डांसर भी बेहोश हो गई. सभी घायलों को इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इस घटना में महिला डांसर खुशी यादव समेत चार लोग घायल हो गए. चाकूबाजी और मारपीट की घटना के बाद महिला डांसर को बेहोशी की हालत में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां डांसर की हालत नाजुक बताई जा रही है.

पेट से बाहर आ गईं आंत

खुशी यादव के साथ घायल तीन युवकों में से एक शिवम सिंह की हालत भी नाजुक बताई जा रही है. उसके पेट की आंत तक बाहर आ गई हैं, जिसका डीएमसीएच के डॉक्टरों ने करीब तीन घंटे तक ऑपरेशन किया और बाहर निकली आंत का इलाज किया. हालांकि अभी भी उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसका इलाज अस्पताल में लगातार जारी है.

अपने बचाव के लिए किया वार

बेहोशी की हालत में डांसर खुशी यादव ने बताया कि उसके साथ कुछ युवक छेड़खानी की घटना कर रहे थे. ऐसे में उसने अपने बचाव के लिए चाकू निकाल कर वार कर दिया. वह उन युवकों को नहीं जानती. खुशी की हालत भी नाजुक बताई जा रही है. डांसर के साथी प्रेम कुमार ने बताया कि उसको जब सूचना मिली तब उसने उसके साथ काम करने वाली बाकी डांसरों और ऑर्केस्ट्रा के मालिक को फोन लगाया था, लेकिन सभी का मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था.

Related Articles

Back to top button