August 4, 2025 11:47 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
छत्तीसगढ़

रायपुर में ब्याजखोरी और अवैध हथियार रखने के मामले में बड़ा खुलासा, दिव्यांश तोमर गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के थाना तेलीबांधा में दर्ज अपराध के गंभीर मामले में फरार आरोपी रोहित सिंह तोमर के भाठागांव स्थित साईं विला मकान में दबिश के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी, जेवरात, लग्जरी वाहन और अवैध हथियार बरामद किए हैं। जब्त सामग्री में ₹37,10,350 नकद, 734 ग्राम सोने के जेवर, 125 ग्राम चांदी के जेवर, बीएमडब्ल्यू, थार और ब्रेजा कार सहित कई दस्तावेज, चेकबुक, लैपटॉप, नोट गिनने की मशीन, और अवैध रूप से रखे गए हथियार शामिल हैं।

तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों और आरोपियों के पीड़ितों के बयानों के आधार पर एक संगठित ब्याजखोरी रैकेट का खुलासा हुआ है। जयदीप बेनर्जी, मनीष साहू और नासिर बख्श समेत कई लोगों ने अपने बयान में बताया कि आरोपी रोहित तोमर, विरेन्द्र तोमर और उनके परिवारजन व साथियों ने उधार के एवज में उनसे कोरे चेक, स्टांप पर हस्ताक्षर करवाए। इसके बाद उन्हें ब्याज की राशि के लिए डराया-धमकाया गया और औने-पौने दाम पर जमीन की रजिस्ट्री कराई गई।

पीड़ितों ने यह भी बताया कि ब्याज की रकम नकद या फिर आरोपी के कर्मचारी योगेश और परिवार की महिलाओं शुभ्रा तोमर व नेहा तोमर के खातों में ली जाती थी। यह पूरा नेटवर्क संगठित तरीके से लोगों से अवैध रूप से वसूली करता था।

इन खुलासों के आधार पर थाना पुरानी बस्ती में आरोपी रोहित सिंह तोमर, विरेन्द्र सिंह तोमर, दिव्यांश तोमर समेत अन्य के खिलाफ अपराध क्रमांक 230/25 धारा 308(2), 111(1) भारतीय न्यास संहिता एवं छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दिव्यांश तोमर (पिता अनिल तोमर, उम्र 25 वर्ष, निवासी साईं विला, भाठागांव) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

इसके अतिरिक्त विरेन्द्र सिंह तोमर के खिलाफ अलग से थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 229/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और थाना प्रभारी की अगुवाई में आगे की जांच तेज़ी से जारी है।

Related Articles

Back to top button