August 4, 2025 12:00 pm
ब्रेकिंग
विकास की राह पर हम सबको साथ लेकर बढ़ रहे हैं आगे: मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधी में मिला करोड़ों की कीमत वाला दुर्लभ सांप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू एक्स गर्लफ्रेंड पर किया पेंचकस से अटैक, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा… फिर निकाला जुलूस सावन के अंतिम सोमवार पर शिवमय हुआ उज्जैन, दिव्य रूप में नजर आए बाबा महाकाल; शाम को शहर में निकलेगी भ... बिहार: भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, गड्ढे में गिरी डीजे वैन, 5 कांवड़ियों की मौत, 4 घायल आंध्र प्रदेश के ग्रेनाइट खदान में बड़ा हादसा, 6 प्रवासी मजदूरों की मौत, 3 घायल शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने क्यों कहा- अगर हुई देरी तो पूरे देश से लाएंगे गाय ‘मैं सब को बताना चाहता हूं…’ पत्नी का सिर काटकर धड़ से अलग किया, फिर न्यूज चैनल पहुंचकर पति ने कही य... 450 करोड़ कमाने वाली Saiyaara का ये एक्टर कभी करने लगा था खेती, छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री इंग्लैंड को 33वीं बार ऐसे हराओ… टीम इंडिया के लिए ओवल टेस्ट के 5वें दिन जीत का प्लान बड़ा सिंपल है!
दिल्ली/NCR

दिल्ली में इस दिन से लागू होगी वय वंदना योजना, हरदीप सिंह पुरी बोले- परिवार के खर्चे भी होंगे कम

दिल्ली की बीजेपी सरकार 28 अप्रैल से राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र की बीमा पॉलिसी और वय वंदना योजना की शुरुआत करने जा रही है. इस योजना के तहत अब 70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग का पांच लाख तक का इलाज बिलकुल मुफ्त हो जाएगा. दिल्ली की पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल सरकार ने केंद्र की इस योजना को लागू नहीं किया था. वहीं, अब दिल्ली में इस कार्ड का शुभारंभ हो रहा है.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसको लेकर कहा कि मील का पत्थर साबित हो रही इस योजना से देश के लाखों बुजुर्ग लाभान्वित हो रहे हैं. लेकिन अब तक दिल्ली इससे वंचित रही क्योंकि द्वेष की भावना से पूर्व की केजरीवाल सरकार ने इसे दिल्ली में लागू नहीं किया था. अब दिल्ली के बुजुर्गों के पास भी आयुष्मान वय वंदना कार्ड होगा, तो परिवार के खर्चे भी कम होंगे और उनकी चिंता भी कम होगी.

त्यागराज स्टेडियम से योजना का होगा शुभारंभ

दिल्ली में वय वंदन योजना लागू करने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई. रेखा गुप्ता सरकार की ओर से 28 अप्रैल दिल्ली स्थित त्यागराज स्टेडियम में इसका शुभारंभ किया जाएगा. उसी दिन से वय वंदना योजना के तहत स्वास्थ्य कार्डों का वितरण भी शुरू हो जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी मुख्य अतिथि होंगे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह करेंगे.

पीएम मोदी ने अपने-पराये का फर्क मिटाया- पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक्स पर लिखा, ’70 के बाद भी रहे आपकी सेहत शानदार, भाजपा सरकार से स्वास्थ्य का नया उपहार! VayVandanaCard… अब ना होगी बुजुर्गों को स्वास्थ्य की कोई चिंता, क्यूंकि मोदी जी की आयुष्मान वय वंदना आ रही खुशियां और सुकून लाने!.’ उन्होंने आगे लिखा कि बुढ़ापा और उसमे भी बीमारी हो तो अपने-पराये का फर्क दिखा जाता है. पीएम मोदी ने इस फर्क को मिटाया है. गरीब हो या अमीर, सभी से एक जैसा रिश्ता कायम किया है. 70 साल से ज्यादा के हर बुजुर्ग को बढ़िया अस्पतालों में मुफ्त इलाज दिया है.

उन्होंने लिखा, ‘अब दिल्ली में रेखा गुप्ता की सरकार है तो केंद्र की लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी सभी को मिलेगा. आगामी 28 अप्रैल से दिल्ली में इस कार्ड का शुभारंभ हो रहा है. अब दिल्ली के बुजुर्गों के पास भी आयुष्मान वय वंदना कार्ड होगा, तो परिवार के खर्चे भी कम होंगे और उनकी चिंता भी कम होगी. यह कार्ड मोदी सरकार की ‘आयुष्मान भव:’ की भावना को दर्शाता है.’

Related Articles

Back to top button